Bihar Vidhansabha Winter Session : करारी हार के बाद पहली बार आज पहली बार सीएम नीतीश के सामने आएंगे तेजस्वी, चुप्पी तोड़ेंगे नेता प्रतिपक्ष?

Bihar Vidhansabha Winter Session : राजद को मिली करारी हार के बाद आज पहली बार सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव का आमना सामना होगा। तेजस्वी यादव सदन पहुंचेंगे तो कैसा नजारा होगा देखना दिलचस्प होगा...

आमने-सामने होंगे नीतीश तेजस्वी - फोटो : social media

Bihar Vidhansabha Winter Session : 18वीं बिहार विधानसभा सत्र की शुरुआत आज यानी 1 दिसबंर से हो रहा है। आज सदन के कार्यवाही का पहला दिन है। पहले दिन सदन में सभी नवनिर्वाचित 243 सदस्य शपथ लेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी आज सदन पहुंचेंगे। तेजस्वी राघोपुर से विधायक चुने गए हैं। साथ ही महागठबंधन की ओर से नेता प्रतिपक्ष भी बनाए गए हैं। तेजस्वी आज विधायक और नेता प्रतिपक्ष के रुप में शपथ लेंगे। तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पहली बार आज सीएम नीतीश के सामने जाएंगे। सदन में दोनों नेताओं का आमना-सामना होगा। अब देखने होगा कि तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश में कोई बातचीत होती है या नहीं।  

आमने-सामने होंगे नीतीश-तेजस्वी 

बता दें कि, राजद को मिली करारी हार के बाद से ही तेजस्वी यादव ने मीडिया से दूरी बना ली है। तेजस्वी सीएम नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने भी नहीं पहुंचे थे। हालांकि उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के बाद ट्विटर पर ट्विट कर सीएम नीतीश को बधाई दी थी। तेजस्वी ने लिखा था कि, "आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी।" 

तेजस्वी तोड़ेंगे चुप्पी ?

तेजस्वी यादव हार के बाद अब तक चुप्पी साधे हुए हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी तेजस्वी ने अब तक हार को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। राजद को मिली करारी हार के बाद पारिवारिक कलह भी सामने आया था। रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज पर गंभीर आरोप लगाते हुए घर से निकल गईं। पार्टी से नाता तोड़ा ही साथ ही ये तक कह दिया कि उनका अब कोई परिवार नहीं है। रोहिणी प्रकरण पर भी तेजस्वी ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं इसके तुरंत बाद नीतीश सरकार के भवन निर्माण विभाग ने लालू परिवार को राबड़ी आवास खाली करने का आदेश थमा दिया। 

राबड़ी आवास को लेकर होगा बवाल?

सरकार ने बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष के लिए 39 हार्डिंग रोड को आंवटिंत कर दिया। जिसके बाद लालू परिवार को राबड़ी आवास छोड़ना होगा। माना जा रहा है कि सदन में विपक्ष जमकर बवाल कर सकता है। राबड़ी आवास छीने जाने पर राजद विधायक सरकार को घेर सकते हैं। राजद का दावा है कि राजनीतिक प्रतिशोध के लिए राबड़ी देवी का आवास बदला गया है। वहीं आज सदन में नीतीश तेजस्वी आमने सामने होंगे तो क्या तस्वीरें सामने निकलकर आएगी ये देखना दिलचस्प होगा।