Bihar Vidhansabha Winter Session : सदन पहुंचते ही विपक्ष पर गरमाए जदयू नेता श्रवण कुमार, चुनाव में मिली करारी हार पर कसा तंज
Bihar Vidhansabha Winter Session : 18वीं बिहार विधानसभा सत्र की शुरुआत आज से हो रही है। सदन में नव निर्वाचित विधायकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। मंत्री श्रवण कुमार ने इस दौरान विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है।
Bihar Vidhansabha Winter Session : बिहार विधानसभा का सत्र सोमवार यानी आज से शुरू होगा। 18वीं विधानसभा का यह पहला सत्र है। इस दौरान सदन की पांच बैठकें होंगी। विधानसभा चुनाव और नयी सरकार के गठन के बाद 18वीं विधानसभा की यह पहली बैठक होगी। सत्र पांच दिसंबर तक चलेगा। सत्र में जहां विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी की है, वहीं सत्ता पक्ष ने विपक्ष को जवाब देने की भी तैयारी की है। वहीं विधानसभा में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है।
सरकार को धन्यवाद दे विपक्ष
विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सदन पहुंच गए हैं। सदन पहुंचते ही उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन सरकार के 5 वर्षीय विकास कार्यक्रम पर उसे धन्यवाद भी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोजगार, उद्योग और नौकरी को लेकर सरकार ने जो कार्ययोजना तैयार की है, उसे सकारात्मक दृष्टि से देखा जाना चाहिए।
बयानबाजी से ही विपक्ष का हुआ ये हाल
श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष जो बयानबाजी कर रहा है वही उन्हें 40 सीटों पर ले आया। अगर इसी तरह काम करेंगे तो आने वाले दिनों में जनता उन्हें जीरो पर आउट कर देगी। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित के सभी सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं कांग्रेस के विधायकों के जदयू से संपर्क में होने की राजनीतिक चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि इन बातों को छोड़िए। अगर कोई विकास के लिए आता है तो हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं।
विधानसभा अध्यक्ष को लेकर चुप्पी
विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और चुप्पी साध ली। बता दें कि आज सभी नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे। बिहार विधानसभा को प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव सभी 243 विधायकों को शपथ दिलाएंगे। जिसके बाद कल यानी 2 दिसंबर को नए स्पीकर की चुनाव होगी। स्पीकर पद को लेकर जदयू बीजेपी में खींचातानी देखने को मिल रही है।