Bihar BDO: बिहार के सभी बीडीओ अब करेंगे नई सरकारी गाड़ी की सवारी, 422 प्रखंडों के लिए चमचमाती गाड़ियों की खेप तैयार
बिहार के सभी 422 प्रखंडों में तैनात प्रखंड विकास पदाधिकारी अब नई गाड़ियों की सवारी करेंगे. इसके लिए नए वाहनों की खेप आ चुकी है. जल्द ही सभी बीडीओ नए वाहनों पर स्वर नजर आयेंगे.

Bihar BDO: ग्रामीण विकास विभाग की ओर से राज्य के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नए वाहन देने की तैयारी है. बिहार विधानसभा परिसर में सैंकड़ों की संख्या में नए वाहन लाए गए हैं. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने पिछले महीने राज्य के 112 प्रखंड के बीडीओ को नए वाहन उपलब्ध कराये थे. तब मंत्री ने कहा कि वर्ष 2008-09 में ही 422 प्रखंडों के लिए वाहन का क्रय किया गया था. अब ये वाहन 15 वर्षो से अधिक पुराने हो गये थे. ऐसे में सभी प्रखंडों को नए वाहन दिए जाने की पहल की गई है. इसके तहत चरणबद्ध तरीके से सभी 422 प्रखंडों के लिए वाहन का क्रय किया जाएगा.
दरअसल, पिछले महीने जिन प्रखंडों को नए वाहन दिए गये उसमें 112 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई अन्य मौजूद थे. तब पटना, नालंदा, गया, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और भागलपुर जिले के पांच-पांच, भोजपुर, जमुई, सहरसा तथा पूर्णिया में तीन-तीन प्रखंडों के बीडीओ को वाहन मिला. बक्सर, नवादा, सारण, गोपालगंज, दरभंगा, शेखपुरा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मधेपुरा, वैशाली और मधुबनी में चार-चार प्रखंडों के बीडीओ को वाहन मिला है. कैमूर, अरवल, पश्चिम चंपारण, मुंगेर और सुपौल में दो-दो प्रखंडों को वाहन मिले हैं. सुपौल, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, सीवान, खगड़िया, बांका और औरंगाबद में एक-एक रोहतास में 6, और कटिहार में 3 प्रखंडों को वाहन मिले हैं.
अब एक बार फिर से वाहनों की नई खेप आ गई है. इस बार शेष बचे प्रखंड विकास पदाधिकारियों को वाहन दिए जाएंगे. इस चरण अधिकांश बीडीओ को नए वाहन उपलब्ध कराने की पहल है. चूकी 422 प्रखंडों में 122 बीडीओ को पहले ही नए वाहन दिए जा चुके हैं ऐसे में शेष बचे 300 बीडीओ को अब नए वाहन दिए जाएंगे. हालांकि वाहनों का वितरण किस दिन होगा इसकी तारीख जल्द ही तय की जाएगी.