Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को लगा बड़ा झटका, पार्टी के दिग्गज नेता ने दिया इस्पीफा, लगाया गंभीर आरोप

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है। पीके की पार्टी के बड़े नेता ने इस्पीफा दे दिया है। साथ ही पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाया है। पढ़िए आगे...

Amit Vikram resigns from Jan Suraj - फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टी चुनावी तैयारी में जुटे हैं। पक्ष -विपक्ष का आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इसी कड़ी में प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है। जन सुराज पार्टी से अमित विक्रम ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी में प्रोफेशनल टीम पर गंभीर आरोप लगाया है। वहीं इससे सियासी हलचल तेज हो गई है। 

पीके को लगा बड़ा झटका

जानकारी अनुसार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रमंडलीय चुनाव अभियान समिति के संयोजक अमित विक्रम ने प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। अमित विक्रम ने कहा कि पार्टी में प्रोफेशनल टीम का अत्यधिक हस्तक्षेप हो रहा है, जिससे कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के आत्मसम्मान को ठेस पहुंच रही है। इस संबंध में उन्होंने पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को भी अवगत कराया था, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

प्रोफेशनल टीम पर लगाया गंभीर आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि जन सुराज की प्रोफेशनल टीम आम कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं की भावनाओं के विपरीत काम कर रही है। विक्रम ने कहा कि उनका उद्देश्य बिहार में 20 वर्षों से सत्ता में बैठी भाजपा-जदयू सरकार को उखाड़ फेंकना था और इसी मकसद से वे युवाओं और बुद्धिजीवियों को पार्टी से जोड़ते रहे। लेकिन अब बदलाव के लिए संकल्पित लोगों की अनदेखी की जा रही है और प्रोफेशनल टीम के जरिए विपरीत विचारधारा के लोगों को चुनाव में उतारने की तैयारी चल रही है।

पार्टी से दिया इस्तीफा 

इन परिस्थितियों में उन्होंने जन सुराज पार्टी में बने रहने को अनुचित बताते हुए तत्काल प्रभाव से इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने प्रशांत किशोर से भी की थी लेकिन पीके ने कोई उचित कदम नहीं उठाया जिसके कारण उन्होंने पार्टी को छोड़ना ही उचित समझा। बता दें कि, विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में नेताओं के एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जाने का दौर शुरु हो  गया है।