सीसीटीवी के सामने बेनकाब हुआ 'कंबल गैंग,मेडिकल दुकान को खंगाला, गल्ले से 1.25 लाख लेकर हुए चंपत!

'कंबल गैंग' के शातिर चोरों ने एक मेडिकल दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का गल्ला साफ करते हुए करीब 1.25 लाख रुपये नकद उड़ा लिए। चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है

Patna - राजधानी पटना में चोरों के हौसले बुलंद हैं। ताज़ा मामला गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद इलाके का है, जहाँ देर रात शातिर चोरों ने एक मेडिकल दुकान में घुसकर 1.25 लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब संचालक ने दुकान खोली, तब इस चोरी का खुलासा हुआ। 

सीसीटीवी में कैद हुई शातिर चोरी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच की। फुटेज में चोर बड़ी चालाकी से दुकान के अंदर दाखिल होते और कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम देकर फरार होते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। 

व्यापारियों में दहशत, पुलिस गश्त पर सवाल

इस घटना के बाद अनीसाबाद के स्थानीय दुकानदारों में भारी नाराजगी और डर का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि चोरों ने पहले दुकान की रेकी की और फिर सुनसान समय का फायदा उठाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात के समय गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है।

Report - anil kumar