Bihar Cabinet Decision - युवाओं और रोजगार के लिए बना अलग विभाग; 3 नए विभागों के गठन को मंजूरी, तीन विभागों के बदले नाम , जानें बिहार सरकार में अब कुल कितने विभाग
बिहार सरकार ने प्रशासनिक कार्यों को सुगम बनाने और युवाओं पर फोकस बढ़ाने के लिए 3 नए विभागों के गठन को मंजूरी दी है। इसके साथ ही तीन पुराने विभागों का नाम भी बदला गया है। सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में विभागों की कुल संख्या 45 से बढ़कर 48 हो गई है
Patna - काम के बोझ को देखते हुए 3 नए विभागों का गठन मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, सरकार के कार्यों में हो रही वृद्धि और आमजन के प्रति दायित्वों को बेहतर ढंग से निभाने के लिए 3 नए विभागों का गठन किया गया है। अब तक राज्य में 45 विभाग कार्यरत थे, जो अब बढ़कर 48 हो जाएंगे। अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने 9 दिसंबर 2025 को इस संबंध में आदेश जारी किया है।
ये हैं 3 नए विभाग:
युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग: युवाओं के सर्वांगीण विकास, उन्हें अधिक से अधिक नौकरी/रोजगार देने और स्किल डेवलपमेंट (कौशल विकास) के लिए यह नया विभाग बनाया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग: अब तक शिक्षा विभाग के अंतर्गत ही प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के कार्य होते थे। अब उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए शिक्षा विभाग से अलग कर 'उच्च शिक्षा विभाग' का गठन किया गया है।
सिविल विमानन विभाग: राज्य में वायु यातायात (Air Connectivity) को सुगम बनाने और विस्तार देने के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से 'सिविल विमानन निदेशालय' को अलग करते हुए स्वतंत्र 'सिविल विमानन विभाग' बनाया गया है।
इन 3 विभागों का बदला गया नाम: नए विभागों के गठन के साथ ही सरकार ने काम की प्रकृति के आधार पर तीन मौजूदा विभागों का नाम भी बदल दिया है:
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का नया नाम अब 'डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग' होगा।
श्रम संसाधन विभाग का नाम बदलकर 'श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग' किया गया है (इसमें प्रवासी मजदूरों के कल्याण को प्राथमिकता दी गई है)।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से 'युवा' शब्द हटा दिया गया है (क्योंकि युवाओं के लिए अलग विभाग बन गया है), अब इसका नाम 'कला एवं संस्कृति विभाग' होगा।
रिपोर्ट - अभिजित सिंह