Asaduddin Owaisi: माथे पर तिरंगा लपेट बिहार की धरती से ओवैसी का पाकिस्तान पर तीखा हमला, कहा-'सौ बार सोचेगा पाकिस्तान क्योंकि हमारे PM मोदी...'

पहलगाम आतंकी हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जानिए उनके बयान के पीछे की राजनीति, देश का मनोबल, और भारत की रणनीतिक दिशा।

Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi - फोटो : SOCIAL MEDIA

Asaduddin Owaisi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई, जिनमें लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे। यह हमला न केवल एक सुरक्षा चूक को दर्शाता है, बल्कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की नई रणनीति की भी ओर इशारा करता है। चश्मदीदों के अनुसार, आतंकियों ने लोगों से धार्मिक पहचान उजागर करने के लिए कलमा पढ़ने को कहा और जो नहीं पढ़ सका, उसे गोली मार दी गई। यह नफरत और कट्टरता का वह चेहरा है जिसे भारत दशकों से झेलता आ रहा है।

असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, जो अकसर अपने तीखे और स्पष्ट बयानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इस बार पाकिस्तान और आतंकवाद पर सख्त रुख दिखाया है। बिहार के ढाका क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जो बातें कहीं, वे देश के सामूहिक आक्रोश और पीड़ा को प्रतिबिंबित करती हैं। ओवैसी ने कहा कि  पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है। हमारे सैनिकों और बेटियों की जान लेने वालों को जड़ से मिटाना चाहिए। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी की शांति की अपील हम सभी के लिए प्रेरणा है। हमें पाकिस्तान की मुस्कान नहीं, भारत की एकता बढ़ानी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को ऐसा सख्त कदम उठाना चाहिए जिससे भविष्य में कोई भी आतंकवादी भारत में आकर हमला करने से पहले सौ बार सोचे। 

भारत की रणनीति

पाकिस्तान की तरफ से बार-बार आतंकवाद को प्रॉक्सी वॉर के तौर पर इस्तेमाल करना अब छिपी बात नहीं है। ऐसे में भारत के सामने अब कई रास्ते हैं। हालांकि, भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को खत्म कर पाकिस्तान में पहले ही हलचल पैदा कर दी है।