PATNA CRIME NEWS : पटना में डॉक्टर की पत्नी का मोबाइल छिनकर भाग रहे अपराधी को लोगों ने दबोचा, पुलिस के किया हवाले
PATNA CRIME NEWS : पटना में डॉक्टर की पत्नी का मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधी को लोगों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया..पढ़िए आगे

PATNA : बिहार के अन्य जिलों की बात कौन कहे। राजधानी पटना में भी अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में पटना में 3 की संख्या में आये अपराधियों ने डॉक्टर की पत्नी से मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना पटना के जगत नारायण रोड की बताई जा रही है। जहाँ सरेशाम अपराधियों ने Igims के डॉक्टर की पत्नी का मोबाइल कट्टा दिखाकर छीन लिया और फरार हो गए। हालाँकि पैदल भाग रहे अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ने का प्रयास किया। जिससे बचने के लियेद अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी किया।
लेकिन स्थानीय लोगों ने साहस का परिचय देते हुए खदेड़ कर एक अपराधी को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार अपराधी से पुलिस ने कट्टा बरामद किया है। वहीँ गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट