Vande Bharat Train: देवघर से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में बड़ा हादसा होने से बचा! रोहतास में अचानक उठने लगी चिंगारी, 2 घंटों तक रही अफरा-तफरी का माहौल

देवघर से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन रोहतास में दो घंटे तक रुकी रही। ट्रैक्शन तार से चिंगारी निकलने पर ट्रेन को तत्काल रोका गया।

Vande Bharat Train
Vande Bharat Train- फोटो : SOCIAL MEDIA

Vande Bharat Train: देवघर से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को रविवार कोउस समय अचानक रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन स्टेशन के पास रोकना पड़ा, जब ट्रेन के ऊपर से गुजरने वाले ट्रैक्शन तार से चिंगारी निकलने लगी। यह घटना ट्रेन के हाई-स्पीड ट्रैक्शन सिस्टम में तकनीकी खराबी का संकेत देती है।

रेलवे कर्मचारियों की तत्परता और तकनीकी टीम के प्रयासों के बाद लगभग दो घंटे में खराबी को ठीक किया गया और ट्रेन पुनः वाराणसी के लिए रवाना हो सकी।

क्या है ट्रैक्शन तार और पेंटो रॉड? कैसे होता है संपर्क?

वंदे भारत जैसी इलेक्ट्रिक ट्रेनें ट्रैक के ऊपर लगे विद्युत तार (OHE - Overhead Equipment) से ऊर्जा प्राप्त करती हैं।ट्रेन के ऊपर लगे पेंटो रॉड (Pantograph Rod) इन तारों से संपर्क बनाकर ऊर्जा खींचती है। जब यह संपर्क टूट जाता है, तो बिजली की आपूर्ति बाधित होती है, और अक्सर चिंगारी निकलने या आर्किंग की घटनाएं होती हैं।

Nsmch

चिंगारी निकलने के संभावित कारण हो सकते हैं। जैसे पेंटोग्राफ का डिसअलाइनमेंट,ट्रैक्शन वायर में ढील या क्रैक या फिर मौसमीय कारणों से इलेक्ट्रिकल डिस्टर्बेंस।इस बार की घटना में पेंटो रॉड में खराबी बताई जा रही है, जिससे विद्युत संपर्क टूट गया और चिंगारी निकलने लगी।

रेलवे की कार्रवाई और मरम्मत कार्य

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकरबिजली सप्लाई को अस्थायी रूप से बंद किया।पेंटोग्राफ और ट्रैक्शन तार की जांच की।फॉल्ट प्वाइंट को ठीक कर ट्रेन को पुनः चालू किया।इस पूरी प्रक्रिया में करीब दो घंटे का समय लगा।