Bihar Police: सादे लिबाज में ASP ने की गश्ती चेकिंग, 16 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, जानिए पूरा मामला

Bihar Police: बिहार में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को देखते हुए अब वरीय अधिकारी खुद पुलिसकर्मियों के कामों का निरीक्षण करने में जुट गए हैं। इस दौरान कई लापरवाही भी सामने आ रही है, जिन पर कार्रवाई की जा रही है।

16 policemen were punished- फोटो : social media

Bihar Police:  बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपरधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। पुलिस के वरीय अधिकारों ने इसका जिम्मा उठा लिया है और लगातार सादे लिबाज मे गश्ती चेकिंग कर रहे हैं। चेकिंग के दौरान जहां एक और अच्छे से काम रहे पुलिसकर्मियों को इनाम मिल रहा है कि वहीं लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

एएसपी ने सादे लिबाज में की चेकिंग

दरअसल, शहरी क्षेत्र में रात के वक्त गश्ती और चेकिंग व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए सदर एएसपी ने पहचान छिपाकर निरीक्षण किया लेकिन अधिकतर स्थानों पर पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हो गई। सदर एएसपी पटना नगर-1 ने सादे लिबास और निजी वाहन से गश्ती दल की सक्रियता का परीक्षण किया।

संवेदनशील चेक पोस्ट से गुजरे, लेकिन कोई रोक-टोक नहीं 

बताया जा रहा है कि एएसपी फुलवारीशरीफ के खोजा इमली, गर्दनीबाग के अनिसाबाद, चितकोहरा, हवाई अड्डा, कोतवाली के आयकर गोलंबर और एसके पुरी के मोहिनी मोड़ जैसे संवेदनशील चेक पोस्ट से होकर गुजरे, लेकिन किसी भी जगह उन्हें रोक-टोक या तलाशी नहीं ली गई। इस लापरवाही पर 16 पुलिसकर्मियों का एक दिन का वेतन रोका गया है, जबकि जिन स्थानों पर सतर्कता दिखाई गई और वाहन जांच की गई, उन 16 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया है।

पहले भी उजागर हो चुकी है लापरवाही

30 जुलाई की रात भी एएसपी ने अचानक गश्ती व्यवस्था का निरीक्षण किया था। गांधी मैदान, पीरबहोर, कदमकुआं, कोतवाली और सचिवालय थाना क्षेत्रों में गश्ती दल की लापरवाही सामने आई थी। उस वक्त 7 एएसआई का वेतन रोका गया था। इसके अलावा 19 जुलाई को शास्त्रीनगर, गांधी मैदान, सचिवालय और गर्दनीबाग थानों के आठ पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया था।

रेंज आईजी ने दिए सख्त निर्देश

रेंज आईजी जितेंद्र राणा भी हाल ही में रात्रि में औचक निरीक्षण पर निकले थे। उन्होंने 15 से अधिक थाना क्षेत्रों में गश्ती गाड़ियों के रिस्पांस टाइम का भी परीक्षण किया था। उन्होंने स्पष्ट किया है कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाह पुलिसकर्मियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। आईजी ने यह भी कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम और प्रशंसा दी जाएगी, ताकि ड्यूटी के प्रति सजगता बनी रहे।

उच्चस्तरीय निगरानी होगी जारी

आईजी ने निर्देश दिया है कि सिटी एसपी के साथ पांच से छह डीएसपी या एसडीपीओ रात्रि गश्ती व्यवस्था और चेकिंग प्वाइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मियों की नियमित निगरानी और समीक्षा करते रहें। शहर में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अब पुलिस महकमा गश्ती प्रणाली को लगातार ट्रैक और सुधारने की दिशा में काम कर रहा है।