Bank Holiday: जुलाई में इतने दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक, जरूरी लेन-देन से पहले चेक करें अपने शहर की बैंक हॉलिडे लिस्ट

Bank Holiday: अगर आप लोन प्रक्रिया, फिक्स्ड डिपॉजिट, बड़े कैश ट्रांजैक्शन या KYC से जुड़े किसी भी कार्य की योजना बना रहे हैं, तो छुट्टियों से पहले ही बैंकिंग कार्य निपटा लें।

Bank Holiday- फोटो : social media

Bank Holiday:  अगर आप जुलाई महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम जैसे कैश जमा करना, पासबुक अपडेट कराना, लॉकर एक्सेस करना या KYC अपडेट की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से बैंक हॉलिडे लिस्ट जुलाई 2025 (Bank Holidays in July 2025) जारी कर दी गई है। 

जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक 

आरबीआई द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार इस महीने कुल 13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इन छुट्टियों में रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा कुछ स्थानीय त्योहारों के चलते अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक विज़िट से पहले छुट्टियों की लिस्ट देखना जरूरी हो गया है।

जुलाई 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

वीकेंड की छुट्टियां की बात करें तो 6 जुलाई (रविवार), 12 जुलाई (दूसरा शनिवार), 13 जुलाई (रविवार), 20 जुलाई (रविवार), 26 जुलाई (चौथा शनिवार) और 27 जुलाई (रविवार)। ये 6 दिन पूरे राज्य में बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आप इन 6 दिन कोई भी बैंक से जुड़ी जरुरी काम नहीं कर सकेंगे।  

राज्यवार छुट्टियों की लिस्ट 

3 जुलाई (गुरुवार) – खारची पूजा, अगरतला (त्रिपुरा)

5 जुलाई (शनिवार) – गुरु हरगोबिंद जयंती, जम्मू और श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)

14 जुलाई (सोमवार) – बेह देइनखलाम, शिलॉन्ग (मेघालय)

16 जुलाई (बुधवार) – हरेला पर्व, देहरादून (उत्तराखंड)

17 जुलाई (गुरुवार) – यू तिरोत सिंह पुण्यतिथि, शिलॉन्ग (मेघालय)

19 जुलाई (शनिवार) – केर पूजा, अगरतला (त्रिपुरा)

28 जुलाई (सोमवार) – द्रुकपा त्शे-जी, गंगटोक (सिक्किम)

बता दें कि, इन तिथियों पर केवल संबंधित राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे। देश के अन्य हिस्सों में बैंकिंग कार्य सामान्य रूप से जारी रहेगा।

किन सेवाओं पर पड़ेगा असर?

छुट्टी के दिन बैंकों में कई सेवाएं बंद रहेंगी जैसे चेक क्लीयरेंस, पासबुक प्रिंटिंग, कैश जमा/निकासी (ब्रांच के ज़रिए), KYC अपडेट और डिमांड ड्राफ्ट और खाता बंद कराने जैसे काम। हालांकि, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM और UPI सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी। लेकिन ध्यान दें कि NEFT और RTGS ट्रांजैक्शन में छुट्टी के कारण प्रोसेसिंग में देरी हो सकती है।