Bihar News: गंगा के बढ़ते जलस्तर से अलर्ट पर प्रशासन, घाटों पर नाविक व गोताखोर तैनात

Bihar News: बिहार की नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। घाटों पर भारी संख्या में नाविक और गोताखोर को तैनात किया जा रहा है।

अलर्ट पर प्रशासन - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार में गंगा नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बाढ़ अनुमंडल प्रशासन भी पूरी तरह चौकस हो गया है। बाढ़ प्रखंड क्षेत्र में तेरह प्रमुख गंगा घाट हैं। जहां बड़ी संख्या में लोग रोजाना स्नान के लिए जाते हैं। स्नान के दौरान अक्सर डूबने की घटनाएं सामने आती रही हैं। इसे रोकने के लिए प्रशासन ने पहले से ही विशेष तैयारी कर ली है।

आपदा मित्र तैनात 

अनुमंडल प्रशासन ने सभी चिन्हित घाटों पर नाव, नाविक और गोताखोरों की व्यवस्था की है ताकि किसी भी संभावित हादसे से तुरंत निपटा जा सके। इसके अलावा बख्तियारपुर के नवनिर्मित सीढ़ी घाट पर दोनों पाली में नाव, नाविक और गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यहां आपदा मित्रों को भी तैनात किया गया है।

प्रशासन की अपील 

आपदा मित्र विशेष प्रकार के लाइफ जैकेट और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदत्त टी-शर्ट पहनकर घाटों पर मौजूद रहेंगे, ताकि लोग आसानी से पहचान सकें। किसी भी आपात स्थिति में ये आपदा मित्र और गोताखोर तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य में जुट जाएंगे। प्रशासन ने घाटों पर आने वाले लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से गहरे पानी में न जाएं। साथ ही आपदा मित्रों और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।़

बाढ़ से रविशंकर की रिपोर्ट