new rail coach - नए एलएचबी कोच के साथ चलेगी धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी कई शानदार सुविधाएं

new rail coach - पटना धनबाद इंटरसिटी की पुराने रैक को बदला जा रहा है। अब यह ट्रैन नए एलएचबी रैक के साथ चलेगी। जिससे यात्रियों को अधिक सुरक्षित और आरामदेह सफर का अनुभव मिलेगा।

new rail coach - नए एलएचबी कोच के साथ चलेगी धनबाद-पटना इंटरस

Patna - बिहार और धनबाद के बीच चलनेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के पुराने रैक को बदला जा रहा है। अब यह ट्रेन नए एलएचबी रैक के साथ चलेगी। रेलवे के अनुसार धनबाद से आगामी 10 जुलाई से ट्रेन नए रैक के साथ चलेगी। वहीं वापसी में पटना से 14 जुलाई से इस ट्रेन को एलएचबी रैक से चलाया जाएगा।

रेलवे के अनुसार वर्तमान में इस ट्रेन के एक रैक को एलएचबी में बदला गया है जिससे अलग-अलग दिनों में एलएचबी व पुराने आइसीएफ रैक से चलाई जा रही है। 10 जुलाई से सभी रैक एलएचबी में बदल जाएंगे। 

घट जाएगी स्लीपर की एक बोगी

नए रैक   के बाद इस ट्रेन से एक स्लीपर कोच कम हो जाएगा। जहां पहले सात स्लीपर बोगी थे, वहीं अब छह होंगे। जबकि थर्ड एसी के तीन के बदले चार तथा सेकंड एसी के एक से बढ़ कर दो कोच जोड़े जाएंगे।

एलएचबी रैक से दीक्षाभूमि एक्सप्रेस

धनबाद से कोल्हापुर के बीच चलने वाली दीक्षाभूमि एक्सप्रेस सोमवार से चमचमाते एलएचबी रैक से चलेगी। कोल्हापुर से नई रैक रविवार को धनबाद पहुंच गई। पारंपरिक आइसीएफ के बदले एलएचबी से चलने से इस ट्रेन के कोच संयोजन में भी बदलाव किया गया है। 11 स्लीपर कोच के साथ चलने वाली ट्रेन में अब इस श्रेणी के सात कोच ही जुड़ेंगे।

11 कोच के साथ चलने से स्लीपर की 792 सीटें थीं। कोच कम होने से अब स्लीपर श्रेणी में 560 सीटें होंगी तथा 232 सीटें कम हो जाएंगी। जनरल के चार, थर्ड एसी पांच सेकंड एसी के दो कोच जोड़े जाएंगे।