BIHAR CRIME - बाढ़ एसडीओ के रसोइया एवं उसके भाई पर चाकू से हमला: दोनो जख्मी, मौके पर पहुंची पुलिस
BIHAR CRIME - बाढ़ थाना क्षेत्र के राणा बिगहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। जमीनी विवाद में एक पक्ष पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए
PATNA - पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के राणा बिगहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। जमीनी विवाद में एक पक्ष पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसका इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को 3 बजे कराया गया।
पीड़ित के भाई निवास कुमार ने बताया कि घर के आगे को दुरा है, उसपर कुछ लोग जबरन कब्जा जमाए हुए है, जबकि सर्वे के अनुसार वह जमीन उनके पूर्वज की है। जब उसमें उनकी मां ताला मारने के लिए गई, तो मां के साथ वे लोग मारपीट पर उतारू हो गए, जिसका बचाव करने के लिए जब हमारा दोनो भाई गया, तो वो लोग 7-8 की संख्या में आए और हथौड़ी, तलवार और कट्टा से हमला बोल दिया।
हथौड़ी से उनके भाई का सिर फट गया है जबकि दूसरे का हाथ कट गया है, जिससे दोनो जख्मी हो गए। वहीं उनकी मां रंभा देवी ने कहा कि पुराना मकान भी था, जिसे तोड़कर वे लोग अपना घर बना लिए और दूरा पर भी कब्जा जमाए बैठे हैं।
वहीं बाढ़ थाना के एएसआई रामप्रीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मारपीट की हुई इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब ये लोग थाना में आवेदन देंगे तो उसके हिसाब से आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बाढ़ से रवि शंकर कुमार की रिपोर्ट।