Bihar News: 25 एकड़ मुफ्त जमीन...बिहार औद्योगिक पैकेज का इनको मिलेगा लाभ, आवेदन का अंतिम तिथि तय, जल्दी करें...
Bihar News: बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 प्रदेश में लागू हो गया है। इसका लाभ योग्य उम्मीदवारों को मिलेगा। इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। आवेदन का अंतिम तिथि भी तय है।
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश की ओर से एक बाद एक बड़े ऐलान किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम नीतीश ने एक और बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बियाडा एमनेस्टी पॉलिसी 2025 के बाद अब बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 (BIPPP-2025) लागू किया है। इसकी जानकारी खुद सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर दिया। सीएम नीतीश ने यह भी बताया कि इससे उद्यमियों को क्या क्या फायदे होंगे।
पैकेज की खास बातें
इसके तहत बिहार में उद्योग लगाने वालों को राज्य सरकार 10 से 25 एकड़ तक मुफ्त जमीन देगी। इसके अलावा 40 करोड़ रुपये तक की ब्याज सब्सिडी, 300 प्रतिशत तक एसजीसटी की प्रतिपूर्ति, 30 प्रतिशत तक कैपिटल सब्सिडी और हर साल 40 लाख रुपये तक का निर्यात प्रोत्साहन दिया जाएगा। साथ ही कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, स्टाम्प ड्यूटी व भूमि शुल्क वापसी, निजी औद्योगिक पार्कों को सहयोग, पेटेंट व गुणवत्ता प्रमाणन में मदद मिलेगी।
निवेशकों को मुफ्त जमीन
100 करोड़ से ज्यादा निवेश और 1000 से अधिक रोजगार देने वाली इकाइयों को 10 एकड़ तक मुफ्त जमीन दी जाएगी। 1000 करोड़ से ज्यादा निवेश करने वालों को 25 एकड़ तक मुफ्त जमीन मिलेगी। वहीं फॉर्च्यून 500 कंपनियों को भी 10 एकड़ तक मुफ्त जमीन मिलेगी।
आवेदन की अंतिम तारीख
इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को 31 मार्च 2026 तक आवेदन करना होगा।
1 करोड़ युवाओं का मिलेगा रोजगार
सरकार का दावा है कि इस पैकेज से अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि इसका उद्देश्य है कि बिहार के युवा राज्य में ही रोजगार पाएं, आत्मनिर्भर बनें और उद्योगों के जरिए प्रदेश का आर्थिक विकास तेज हो।