37 प्रतिशत अति पिछड़ा समाज के लोगों को टिकट देगी वीआईपी, मुकेश सहनी ने कर दिया ऐलान

Madhubani - विकासशील इंसान पार्टी और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में मधुबनी के फुलपरास पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने वोट के अधिकार को लेकर लोगों का आह्वान किया कि किसी हाल में इस अधिकार को बचाना होगा।
उन्होंने कहा कि आज सड़क पर हम सभी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में सड़कों पर उतरकर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी किसी हाल में बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि आज अगर गरीबों के पास वोट का अधिकार नहीं होता तो न हम आज आपके सामने खड़े होते, न ही लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनते। उन्होंने कहा कि वोट की ताकत से ही ऐसा हो सका।
उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण भी अगर आज मिला है तो यह वोट की ताकत है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के सही भविष्य के लिए, जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। इसके लिए आने वाले समय में राहुल गांधी एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।
उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी 37 प्रतिशत अति पिछड़ा समाज के लोगों को टिकट देगी।
श्री सहनी ने कहा कि आज ऐसा नहीं है कि बिहार में केवल वोट के अधिकार को छीना जा रहा है, सभी अधिकारों को छीनने की कोशिश की जा रही है। भ्रष्टाचार भी थाना से लेकर प्रखंड कार्यालय तक है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो नया बिहार बनेगा.