Bihar Educaction - शराब की लत जो न कराए! महिला शिक्षिका को नशे की हालत में परेशान करनेवाले BEO जेल गए, अब बाहर आते ही हुए सस्पेंड

Bihar Educaction - महिला शिक्षिका को शराब पीकर परेशान करनेवाले बीईओ को शिक्षा विभाग ने दूसरी बार संस्पेंड कर दिया है।

Bihar Educaction - शराब की लत जो न कराए! महिला शिक्षिका को नशे की हालत में  परेशान करनेवाले BEO जेल गए, अब बाहर आते ही हुए सस्पेंड

PATNA - शिक्षा विभाग में आए दिन कुछ न कुछ घटनाएं होती रहती है, जो विभाग में चर्चा का कारण बन जाती है। अब एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी(BEO) को सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई है। BEO पर आरोप है कि उन्होंने शराब पीकर महिला शिक्षिका को परेशान किया। जिसको लेकर उन्हें जेल भेज दिय गया था। इस दौरान उन्हें संस्पेंड भी कर दिया गया था। अब जेल से बाहर आने के बाद जैसे ही ड्यूटी ज्वाइन किया, उन्हें फिर से निलंबित कर दिया गया है। मंगलवार को इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी किया है।

निलंबित होनेवाले बीईओ का नाम उपेंद्र कुमार सिंह है। उन पर आरोप है कि पूर्वी चंपारण के कोटवा प्रखंड में बीईओ के पद पर होते हुए उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अहिरैलिया (कोटवा) की विशिष्ट महिला शिक्षक सोनी कुमारी को परेशान किया था। शिक्षिका ने इस संबंध में  थाने में शिकायत की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने 8 मार्च 2025 को नशे की हालत में बीईओ उपेन्द्र कुमार सिंह को बीआरसी से गिरफ्तार किया था। इसके मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी बीईओ उपेन्द्र कुमार सिंह को जेल भेज भिजवा दिया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने जेल जाने के दिन से ही आरोपी बीईओ को सस्पेंड कर दिया

कुछ दिन पहले उपेंद्र कुमार सिंह जेल से बाहर आने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह ने मुख्यालय में सदेह उपस्थित होकर योगदान दिया. इसके बाद योगदान देने की तिथि से एक बार फिर से आरोपी बीईओ उपेन्द्र कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय शिवहर निर्धारित किया गया है।


Editor's Picks