Bihar Teacher-Student Love Marriage: ट्यूटर और छात्रा की लव स्टोरी! पहले हुई दोस्ती फिर प्यार चढ़ा परवान, आखिर में पुलिस के पहरे में लिया शादी के सात वचन

लखीसराय में ट्यूशन से शुरू हुई प्रेम कहानी शादी तक पहुंची। ट्यूटर रामप्रवेश और छात्रा ज्योति ने गिद्धौर मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में की शादी। जानें कैसे हुआ यह अनोखा प्रेम विवाह।

Love Marriage
Love Marriage- फोटो : freepik

Bihar Teacher-Student Love Marriage: बिहार के लखीसराय जिले से एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने स्थानीय लोगों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। यहां 24 वर्षीय ट्यूटर रामप्रवेश कुमार और 22 वर्षीय छात्रा ज्योति कुमारी की ट्यूशन से शुरू हुई दोस्ती, प्यार में बदली और आखिरकार शादी के बंधन में तब्दील हो गई।

कैसे शुरू हुई यह कहानी?

चार साल पहले रामप्रवेश, ज्योति को ट्यूशन पढ़ाने जाया करते थे। धीरे-धीरे दोनों के बीच दूरियों की जगह दोस्ती ने ली, और दोस्ती कब गहरे प्रेम में बदल गई, इसका एहसास खुद उन्हें भी नहीं हुआ। पिछले चार वर्षों से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और साथ में जीवन बिताने का सपना देख रहे थे।

जब परिवार बन गया दीवार

सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन तभी ज्योति के घरवालों ने उसकी शादी किसी और लड़के से तय कर दी। अगले महीने शादी की तारीख तय थी और घर में जोर-शोर से तैयारियां भी शुरू हो चुकी थीं। जब ज्योति ने अपने माता-पिता से रामप्रवेश से शादी की इच्छा जताई, तो साफ इनकार कर दिया गया।

Nsmch

भागकर पहुंचे थाने, लिया बड़ा फैसला

अपने प्यार को खोने से डरकर, बीते शुक्रवार की रात, रामप्रवेश और ज्योति ने घर से भागने का फैसला किया और सीधे जमुई जिले के गिद्धौर थाना पहुंचे। वहां दोनों ने थाना प्रभारी पंकज कुमार को बताया कि वे आपसी सहमति से शादी करना चाहते हैं और उन्हें कोई जबरदस्ती नहीं है।थाना प्रभारी ने दोनों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन जब दोनों अपने निर्णय पर अडिग रहे, तो पुलिस ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए गिद्धौर के पंच मंदिर में शादी की व्यवस्था करवाई।

मंदिर में पुलिस की निगरानी में हुई शादी

पुलिस की मौजूदगी में ही मंदिर में शादी की पूरी विधि-विधान के साथ रस्में निभाई गईं। रामप्रवेश ने मंदिर में ही ज्योति की मांग में सिंदूर भर कर उसे पत्नी के रूप में स्वीकार किया। इस दौरान कई स्थानीय लोग भी मौजूद रहे और उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

क्या बोले नवविवाहित जोड़े?

ज्योति कुमारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम दोनों बालिग हैं और पिछले चार सालों से एक-दूसरे को प्रेम करते हैं। हमने किसी के दबाव में नहीं, बल्कि अपनी मर्जी से यह निर्णय लिया है। यह हमारी जिंदगी है और हमने वही चुना जो हमें सही लगा। रामप्रवेश कुमार ने कहा कि हमारा इरादा किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था। हम बस साथ रहना चाहते थे और हमने जो भी किया, आपसी सहमति से किया।"

पूरे जिले में बना चर्चा का विषय

गांव और जिले में यह प्रेम विवाह चर्चा का विषय बन गया है। जहां एक ओर लोग इस साहसिक कदम की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे पारिवारिक व्यवस्था के विरुद्ध मानते हैं। लेकिन इस बीच, इस जोड़े ने यह साबित कर दिया कि जब प्यार सच्चा होता है, तो वह हर रुकावट को पार कर लेता है।

Editor's Picks