Bihar Vidhansabha session 2025: शपथ ग्रहण में भोजपुरी संस्कृत की गूंज, प्रोटेम स्पीकर की विनय बिहारी को नसीहत, अनंत सिंह ने नहीं ली शपथ

Bihar Vidhansabha session 2025: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन सियासी तौर पर बेहद अहम साबित हुआ। मोकामा के जदयू विधायक अनंत सिंह, जो फिलहाल जेल में हैं, शपथ नहीं ले सके।

अनंत सिंह ने नहीं ली विधायक की शपथ- फोटो : social Media

Bihar Vidhansabha session 2025: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन सियासी तौर पर बेहद अहम साबित हुआ। शपथ ग्रहण के दौरान सदन में एक दिलचस्प लेकिन अनुशासनात्मक स्थिति भी देखने को मिली। बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने शपथ से पहले भोजपुरी में कविता पाठ करने की कोशिश की, जिस पर प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें रोक दिया। प्रोटेम स्पीकर ने स्पष्ट निर्देश दिया आप केवल शपथ लें। इसके बाद शपथ प्रक्रिया सामान्य रूप से जारी रही।

वहीं दूसरी ओर जीवेश मिश्र ने संस्कृत में शपथ लेकर सदन में विरासत और भाषा की विविधता का एहसास कराया। केदारनाथ सिंह ने भी नियमों के अनुरूप शपथ ग्रहण किया।

शपथ लेने वाले कुछ सदस्यों की अनुपस्थिति भी नोट की गई। मोकामा के जदयू विधायक अनंत सिंह, जो फिलहाल जेल में हैं, शपथ नहीं ले सके। वहीं अमरेंद्र पांडेय भी सत्र में उपस्थित नहीं रहे, जिसके चलते आज उनका शपथ ग्रहण नहीं हो पाया।

तो वहीं सदन में सर्वसम्मति की दुर्लभ मिसाल पेश करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार को विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया। खास बात यह रही कि उनके नाम का विपक्षी दलों ने भी खुले तौर पर समर्थन किया। राजद विधायक राहुल कुमार ने स्पष्ट कहा कि हम भी प्रेम कुमार जी के साथ हैं। विपक्ष के समर्थन के बाद प्रेम कुमार का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया और सदन ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नए अध्यक्ष का स्वागत किया।

इस सत्र की एक खासियत यह भी है कि इस बार 100 से अधिक नए सदस्य विधानसभा में प्रवेश कर रहे हैं, जिनके लिए भविष्य में विशेष प्रशिक्षण और कार्यशाला की योजना भी बनाई जा रही है।

कुल मिलाकर शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन सियासी सहमति, शपथ ग्रहण की औपचारिकता और भाषाई विविधता की झलक के साथ एक संयमित और महत्वपूर्ण दिन के रूप में दर्ज हुआ।