ED Raid: मंत्री चिराग पासवान के इशारे पर ED का रेड, उनके जीजा वेद प्रकाश पांडे मारने की दे रहा था धमकी, मेरी पत्नी ने मजबूर हो कर खाया जहर, व्यवसायी का बड़ा आरोप
ED Raid: भोपाल के बड़े कारोबारी ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही उनके जीजा पर भी जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले से बिहार की सियासत गरमा गई है।
ED Raid: केंद्रीय मंत्री और हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान और उनके जीजा पर एक बड़े कारोबारी के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अब यह मामला तूल पकड़े हुए है। कारोबारी ने अब आरोप लगाया है कि चिराग पासवान का बहनोई उन्हें मारने की धमकी दे रहा था। इस मामले से अब सियासत भी गरमा गई है। दरअसल, बीते दिन एक बड़े कारोबारी की पत्नी कथित तौर केंद्रीय मंत्री और उनके जीजा पर सुसाइड नोट के माध्यम से गंभीर आरोप लगाते हुए जहर खाकर जान देने की कोशिश की। फिलहाल कारोबारी की पत्नी को होश आ गया है लेकिन उन्होंने अब चिराग पासवान के जीजा पर और गंभीर आरोप लगाया है।
चिराग के इशारे पर हो रही कार्रवाई
मामला जयश्री गायत्री फूड्स से जुड़ा है। जानकारी अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान आत्महत्या की कोशिश करने वाली जयश्री गायत्री फूड्स के डायरेक्टर किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी को अब होश आ गया है। डॉक्टरों की सलाह के बाद पुलिस उनके बयान दर्ज करेगी। इस बीच, किशन मोदी ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किशन मोदी का दावा है कि पुलिस आर्थिक अपराध शाखा (EOW) और अब ईडी ने मंत्री के इशारे पर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि पायल ने मजबूरी में आत्महत्या की कोशिश जैसा कदम उठाया।
आरटीआई कार्यकर्ता और धमकियों के आरोप
किशन मोदी ने आरोप लगाया कि आरटीआई कार्यकर्ता भगवान सिंह राजपूत उनकी पत्नी की गाड़ी का पीछा कर रहा था और वेद प्रकाश पांडे लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहा था। वेद प्रकाश ने कहा था, "मेरा आदमी तुम्हारे पीछे साए की तरह लगा है।" किशन मोदी का कहना है कि उनकी कंपनी के पूर्व डायरेक्टर चंद्र प्रकाश पांडे के भाई वेद प्रकाश और भगवान सिंह की धमकियों के कारण पायल ने आत्महत्या की कोशिश की। उन्होंने यह भी बताया कि चंद्र प्रकाश केंद्रीय मंत्री के बहनोई हैं, और वेद प्रकाश उनके भाई हैं।
कंपनी के टर्नओवर में भारी गिरावट
किशन मोदी के मुताबिक, ईओडब्ल्यू ने बिना किसी ठोस सबूत के उनकी कंपनी पर छापेमारी की। जिसका उद्देश्य केवल उन्हें बर्बाद करना था। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के इशारे पर किया गया। किशन मोदी ने बताया कि 2023 में उनकी कंपनी का टर्नओवर 600 करोड़ रुपये था, लेकिन राजनीतिक दबाव और जांच एजेंसियों की कार्रवाइयों के चलते यह घटकर 150 करोड़ रुपये पर आ गया है। यह मामला अब राजनीतिक और कानूनी दोनों मोर्चों पर गरमाता जा रहा है और जांच एजेंसियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
ईडी की रेड के बाद पत्नी ने खाया जहर
दरअसल, जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद मामला तूल पकड़ चुका है। मिलावट और फर्जी गुणवत्ता प्रमाणपत्र के जरिये देश-विदेश में डेयरी उत्पादों की आपूर्ति के आरोपों के चलते ईडी ने बुधवार को भोपाल, सीहोर और मुरैना स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई के अगले ही दिन गुरुवार को कंपनी के डायरेक्टर किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी (31) ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें तुरंत भोपाल के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। फिलहाल उन्हें होश आ गया है।
सुसाइड नोट में गंभीर आरोप
पुलिस को घटनास्थल से एक चार पेज का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पायल ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान और उनके जीजा समेत पांच लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। चूनाभट्टी थाना प्रभारी भूपेंद्र कौर संधू ने बताया कि सुसाइड नोट जब्त कर लिया गया है। पायल मोदी के चार पेज के सुसाइड नोट में चिराग पासवान, चंद्रप्रकाश पांडे, वेद प्रकाश पांडे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा और हितेष पंजाबी को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार बताया गया है। उन्होंने लिखा, "इन लोगों ने जानबूझकर हमारे घर और फैक्ट्री पर सीजीएसटी, एफएसएसआई, ईओडब्ल्यू और ईडी के छापे पड़वाए। मेरा परिवार बहुत प्रताड़ित हुआ। हमारी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। हम निर्दोष हैं, फिर भी हमें यह सब झेलना पड़ा। सत्ता से कोई नहीं जीत सकता, और मेरे परिवार को अब यह समझ आ गया है। मुझे लगता है कि मेरे इस कदम के बाद मेरे परिवार को न्याय मिलेगा।"
चिराग पासवान के जीजा चंद्रप्रकाश पांडे का कनेक्शन
पायल ने यह भी दावा किया कि वेद प्रकाश पांडे ने कुछ दिन पहले ही उन्हें सूचित कर दिया था कि उनके यहां ईडी की रेड होने वाली है। चंद्रप्रकाश पांडे 2019 से 2023 तक जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स में डायरेक्टर के पद पर थे, लेकिन आपसी मतभेदों के चलते उन्हें हटा दिया गया था। चंद्रप्रकाश, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रवक्ता वेद प्रकाश पांडे के भाई हैं और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा हैं।
पूर्व सीईओ पर भी गबन के आरोप
कंपनी के पूर्व सीईओ सुनील त्रिपाठी 2017 से 2023 तक इस पद पर कार्यरत थे, लेकिन उन पर गबन के आरोप लगने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था। कंपनी ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी। वहीं भगवान सिंह मेवाड़ RTI एक्टिविसट हैं। इस मामले को लेकर प्रशासन और राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। पुलिस और प्रवर्तन एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं।