Bihar News: बड़े कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर केस का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, वीडियो में बड़ा खुलासा
Bihar News: पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक सुपारी किलर घात लगाए बैठा है गोली मार दी...
Gopal Khemka murder case - फोटो : social media
Bihar News: पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर केस का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में कई कड़े खुलासे भी हुए हैं। घटना की वीडियो सामने आते ही हड़कंप मच गया है। दरअसल, इस घटना को एकलौते शूटर ने अंजाम दिया है। शूटर बाइक से गोपाल खेमका के घर के सामने खड़ा था। वहीं थोड़ी देर में गोपाल खेमका अपने गाड़ी से अपने घर के बाहर पहुंचते हैं। उनके पीछे एक और गाड़ी है।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
वहीं जैसे ही गोपाल खेमका गाड़ी को बाहर खड़ा करते हैं और हर्न बजाकर दरवाजा खोलवाते हैं तभी शूटर आया और उनके सिर में गोली मार दी। घटना के बाद आसानी से बाइक शुरु कर घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और गोपाल खेमका को लेकर अस्पताल पहुंचे।