Bihar police - डीजीपी विनय कुमार का बड़ा बयान, ब़ढ़ते क्राइम के लिए खऱाब पैरेंटिंग जिम्मेदार, कहा हर अपराध को नहीं रोक सकती पुलिस
Bihar police - डीजीपी विनय कुमार ने आज साफ कहा कि छोटे उम्र में अपराध की तरफ बढ़ रहे युवाओं के लिए खराब पैरेटिंग जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि हम हर अपराध नहीं रोक सकते हैं।

Patna - बढ़ रहे अपराधिक घटना को लेकर बिहार के डीजीपी ने घर में खराब पैरेंटिंग को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि पैरेंट्स अपने दायित्व को नहीं निभा रहे है। पुलिस कुछ अपराध को नियंत्रित कर सकती है. लेकिन किसी भी अपराध पूरी तरह से शामिल हो जाए तो उसे पुलिस नहीं रोक सकती है।
डीजीपी ने कहा कि बच्चे के जन्म से ही फैमिली में अच्छे बुरे की पहचान कराई जाती है। यदि आठ साल का बच्चा हथियार से प्रैक्ट्रिस कर रहा है तो सवाल यह है कि उनके माता पिता कहां है। यदि पैरेंट्स अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, तो बच्चा अपराधिकरण की तरफ जाएगा ही और एक बार जब वह जेल पहुंच गया तो उसके बाद सुधारना मुश्किल है। पैरेंट्स के साथ स्कूल भी जिम्मेदार हैं। डीजीपी ने कहा कि समाज को अपनी जिम्मेदार बताया।
डीजीपी ने इस दौरान पुलिस का बचाव किया। उन्होंने कहा कि हथियारों की जब्ती में तेजी आई है। लगातार हथियार जब्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा पुलिस अपना काम बेहतर तरीके से कर रही है।
पुलिस पर हो रहे हमले को लेकर डीजीपी ने कहा कि दुर्घटना का कारण पुलिस नहीं होती है. पुलिस वहां लोगों की जनसेवा के लिए जाती है, लोगों को संरक्षित करने के लिए गई है। लेकिन उनपर हमले हो रहे हैं, जो कि पूरी तरह से गलत है।
Report - anil kumar