Bihar News: बिहार की जनता को बड़ी राहत, सुधा और अमूल ने दूध-दही-घी-पनीर के दाम घटाए, दिखने लगा GST सुधार का असर

Bihar News: बिहारवासियों के लिए अच्छी ख़बर है। सुधा दुग्ध उत्पादों समेत अमूल और रेल नीर की कीमतों में एक से दस रुपये तक की कमी की गई है।

सुधा और अमूल ने दूध-दही-घी-पनीर के दाम घटाए- फोटो : social Media

Bihar News:  बिहारवासियों के लिए अच्छी ख़बर है। सुधा दुग्ध उत्पादों समेत अमूल और रेल नीर की कीमतों में एक से दस रुपये तक की कमी की गई है। नई दरें सोमवार से लागू होंगी। शनिवार को कॉम्फेड ने जानकारी दी कि यह कटौती जीएसटी दरों में सुधार के कारण संभव हो पाई है।ये संशोधित दरें सोमवार, 22 सितंबर से प्रभाव में आएंगी

सुधा के उत्पादों में कमी इस प्रकार की गई है—

टेबल बटर (50 ग्राम) : 32 से घटकर 31 रुपये

टेबल बटर (100 ग्राम) : 56 से घटकर 55 रुपये

टेबल बटर (500 ग्राम) : 275 से घटकर 270 रुपये

पनीर (100 ग्राम) : 47 से घटकर 46 रुपये

पनीर (200 ग्राम) : 90 से घटकर 85 रुपये

पनीर (500 ग्राम) : 210 से घटकर 205 रुपये

टोन्ड मिल्क (टेट्रा पैक 1000 एमएल) : 74 से घटकर 73 रुपये

डीटीएम मिल्क (1000 एमएल) : 70 से घटकर 68 रुपये

स्पेशल पाउच घी (500 एमएल) : 320 से घटकर 315 रुपये

टेट्रा पैक घी (500 एमएल) : 330 से घटकर 325 रुपये

स्पेशल टिन पैक घी (1 किलो) : 650 से घटकर 640 रुपये

कॉम्फेड ने कहा कि मूल्य कटौती का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाएगा।

इसी क्रम में अमूल ने भी अपने करीब 700 उत्पादों के दाम कम करने का ऐलान किया है। 22 सितंबर से लागू होने वाले इन नए दामों में मक्खन, घी, पनीर, चॉकलेट, बेकरी आइटम और फ्रोजन स्नैक्स सस्ते हो जाएंगे। अमूल ने साफ किया कि जीएसटी में जो भी कटौती हुई है, उसका सीधा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।

कीमतों में कमी का असर रेल नीर पर भी पड़ा है। रेलवे स्टेशनों पर बिकने वाला यह पैक्ड वाटर अब घटे हुए दाम पर उपलब्ध होगा।

दरअसल, हाल ही में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्स स्ट्रक्चर को सरल बनाने के लिए चार स्लैब घटाकर दो कर दिए गए। अब केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत दरें प्रभावी होंगी। पहले 12 और 28 प्रतिशत स्लैब भी लागू थे।

विशेषज्ञों का मानना है कि दूध-दही जैसे रोज़मर्रा के उत्पादों पर कीमत घटने से आम जनता की जेब को सीधी राहत मिलेगी, वहीं रेल नीर और बेकरी आइटम सस्ते होने से उपभोक्ताओं को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी।