शराब तस्करी का राजस्थान कनेक्शन, चुनाव से पहले 25 लाख की शराब बरामद, प्याज की आड़ में हो रही थी तस्करी

नावी मौसम में तो शराब तस्करी का कारोबार और भी तेज हो गया है। इसी कड़ी में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्याज की आड़ में छिपाकर लाई जा रही 25 लाख की शराब बरामद की है।

Ara Rajasthan connection of liquor smuggling
शराब तस्करी का राजस्थान कनेक्शन- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद शराब माफिया अपनी तस्करी से बाज नहीं आ रहे। चुनावी मौसम में तो यह कारोबार और भी तेज हो गया है। इसी कड़ी में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्याज की आड़ में छिपाकर लाई जा रही 25 लाख की शराब बरामद की है।

यह बरामदगी पटना-बक्सर फोर लेन पर दौलतपुर के नजदीक हुई, जहां हरियाणा से आ रहे एक ट्रक को उत्पाद विभाग की टीम ने रोका। तलाशी के दौरान ट्रक में रखे सड़े-गले प्याज के नीचे 250 कार्टन अवैध शराब पाई गई।

उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुबह-सुबह ट्रक को रोका गया था। बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। इस दौरान मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने बताया कि यह खेप पूर्णिया तक पहुंचाई जानी थी। हालांकि, उत्पाद विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ कि जिस फार्म के नाम पर यह सप्लाई भेजी जा रही थी, ऐसा कोई फार्म पूर्णिया में अस्तित्व में ही नहीं है।

इस कार्रवाई ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि शराबबंदी के बावजूद तस्करों के नेटवर्क सक्रिय हैं, जो नए-नए तरीके अपनाकर कारोबार को अंजाम देते हैं। विभाग ने दावा किया है कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर बड़ी सप्लाई चेन का भी खुलासा हो सकता है।चुनावी माहौल में इस तरह की बड़ी बरामदगी ने प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है और उत्पाद विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- आशीष कुमार