Bihar assembly election 2025 - टूट गया 75 साल का रिकॉर्ड, पहले कभी नहीं हुआ ऐसा, अंतिम बार इस चुनाव में पार हुआ 60 परसेंट का आंकंड़ा

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म  हो गई है। पहले चरण में अब तक 64.46 परसेंट वोटिंग हुई है। वहीं 4000 बूथ ऐसे हैं, जिनके आंकड़े अभी तक नहीं आए हैं। वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह आंकड़ा 70 परसेंट के करीब पहुंच सकती है। वहीं बिहार चुनाव को लेकर  निर्वाचन आयोग ने हैरान करनेवाला आंकड़ा प्रस्तुत किया है।

बिहार विधानसभा के लिए पहली बार वोटिंग 1951-52 में हुई थी। इसके बाद से पिछले 75 साल के इतिहास में बिहार के किसी विधानसभा चुनाव में ऐसी वोटिंग नहीं हुई है। बिहार के पहले विधानसभा के पहले चुनाव में 42.6 परसेंट वोटिंग हुई थी। यह अब तक की सबसे कम वोटिंग है। 

25 साल बाद 60 परसेंट का आंकड़ा किया पार

बिहार में 25 साल बाद वोट परसेंट का आंकड़ा 60 के पार गया है। 2000   में 62.57 परसेंट वोटिंग हुई थी। इसके बाद वोटिंग परसेंट का आंकड़ा लगातार घटता चला गया। 2020 के विधानसभा चुनाव में 57.29 परसेंट वोटिंग हुई थी। 

हालांकि चुनाव आयोग का यह आंकड़ा पूरे विधानसभा चुनाव के बाद का है। जबकि 2025 के विधानसभा चुनाव में अभी  पहले चरण का ही चुनाव समाप्त  हुआ है। जिस प्रकार वोटिंग पहले चरण में हुई है। उसके बाद माना जा रहा है कि यही स्थिति 11 नवंबर को होनेवाले दूसरे चरण के वोटिंग में भी नजर आ सकता है। जिसके बाद यह आंकड़ा 70 परसेंट के करीब हो सकता है।

1951 से 2020 तक विधानसभा चुनाव में वोटिंग परसेंट के आंकड़े