Bihar Politics – बाहुबली अनंत सिंह से मुकाबले को तैयार तेजस्वी, बता दिया अपने इस योद्धा को चुनावी मैदान में उतारेंगे, जानिए कौन

Bihar Politics - बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ मोकामा सीट से तेजस्वी का योद्धा कौन होगा, इसको लेकर खुद तेजस्वी ने सस्पेंस से पर्दा हटा दिया है। तेजस्वी ने कहा जल्द नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

अनंत सिंह से मुकाबले को तैयार तेजस्वी- फोटो : रवि शंकर

Badh - पोती की शादी के लिए एक दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आए अनंत सिंह ने डंके की चोट पर दावा किया कि मोकामा में उनका टिकट पक्का है और वह चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पिछली बार राजद के टिकट पर विधायक चुने गए अनंत सिंह इस बार जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में अनंत सिंह से मुकाबले के लिए किसे टिकट मिलेगा। इसकी चर्चा शुरू हो गई है। अब इस सवाल पर खुद तेजस्वी यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लू मुखिया के घर वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि मोकामा सीट से किसे मौका दिया जाएगा। इसका फैसला अभी नहीं किया गया है। चुनाव के समय इस पर निर्णय लिया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि अभी बिहार चुनाव की तैयारियों को लेकर चार मई को सभी दल के लोगों के साथ बैठक करेंगे। जहां सभी मुद्दों पर चर्चा होगी।

रीतलाल यादव को भागलपुर भेजने पर कहा

रंगदारी के मामले में गिरफ्तार दानापुर से राजद विधायक को पटना बेऊर जेल से भागलपुर जेल भेजने के फैसले पर तेजस्वी ने किनारा कर लिया। उन्होंने कहा यह प्रशासनिक फैसला है। इस दौरान नीतीश कुमार को एक बार फिर से थका हुआ सीएम बताया।

Report - Ravi shankar