रणजी ट्रॉफी: बिहार ने रचा इतिहास, मणिपुर को रौंदकर बना चैंपियन; पियूष का दोहरा शतक और गेंदबाजों का कहर

बिहार ने क्रिकेट में नया इतिहास बना दिया है। रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल में बिहार की टीम ने मणिपुर को हराकर खिताबी मुकाबला जीत लिया है। यह पहली बार है जब बिहार ने रणजी ट्राफी में जीत हासिल की है।

Patna - : राजधानी के मोइन-उल-हक स्टेडियम में बिहार की रणजी टीम ने अपने प्रदर्शन से नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में बिहार ने मणिपुर को रिकॉर्ड 568 रनों के भारी अंतर से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। पूरे मैच के दौरान बिहार ने खेल के हर विभाग में अपना दबदबा बनाए रखा। पियूष कुमार सिंह के शानदार दोहरे शतक और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन की बदौलत बिहार ने सत्र का समापन चैंपियन के रूप में किया है। 

बिहार का विशाल स्कोर और पियूष का दोहरा प्रहार

मैच की पहली पारी में बिहार ने 522 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मणिपुर 264 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में बिहार के बल्लेबाजों ने मणिपुर के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पियूष कुमार सिंह ने नाबाद 216 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर टीम को अपराजेय स्थिति में पहुँचा दिया। पियूष के अलावा मध्यक्रम में प्रताप (90), खालिद (81) और बिपिन सौरभ (52) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे बिहार ने 6 विकेट पर 505 रन बनाकर पारी घोषित की। 

गेंदबाजों ने मणिपुर की कमर तोड़ी


568 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर की टीम दूसरी पारी में बिहार की सटीक गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पूरी टीम मात्र 56.1 ओवर में 195 रनों पर ऑलआउट हो गई। बिहार की ओर से सूरज कश्यप और हिमांशु सिंह ने तीन-तीन विकेट लेकर मणिपुर की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। प्रशांत कुमार सिंह को 2, जबकि आकाश राज और प्रताप को 1-1 सफलता मिली। 

सकीबुल गनी बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'


शानदार सामूहिक प्रदर्शन के बीच बिहार के एस गनी (सकीबुल गनी) को उनके प्रभावी खेल के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मणिपुर के फेरोजम जोतिन सिंह को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के खिताब से नवाजा गया। जीत के बाद मोइन-उल-हक स्टेडियम में उत्सव का माहौल रहा और विजेता टीम को भव्य ट्रॉफी प्रदान की गई। 

अधिकारियों ने दी ऐतिहासिक जीत की बधाई

इस बड़ी उपलब्धि पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के प्रेसिडेंट श्री हर्षवर्धन ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत खिलाड़ियों के अनुशासन और निरंतरता का परिणाम है। सचिव जियाउल आरफीन ने भी खिलाड़ियों की मेहनत और कोचिंग स्टाफ की योजना की सराहना की। उन्होंने हेड कोच विनायक सामंत, टीम मैनेजर नंदन सिंह और पूरे सपोर्ट स्टाफ के योगदान को बिहार क्रिकेट के भविष्य के लिए अहम बताया। 

बिहार क्रिकेट के लिए मील का पत्थर

रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप का चैंपियन बनना बिहार क्रिकेट के उत्थान की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस खिताबी जीत के साथ ही बिहार ने साबित कर दिया है कि राज्य में क्रिकेट की प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बीसीसीआई के मैच ऑफिशल्स और रेफरी संजय सुशांत राउल की उपस्थिति में हुए इस समारोह ने बिहार के युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का नया संचार किया है।


पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट