Bihar Board 12th Result 2025: BSEB इस दिन जारी करेंगा 12वीं का रिजल्ट, जानें कहां और कैसे करें चेक

Bihar Board 12th Result 2025: BSEB 12वीं का रिजल्ट जल्द ही घोषित करने वाला है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया है कि कब रिजल्ट घोषित हो सकता है।

Bihar Board 12th
Bihar Board 12th Result- फोटो : social media

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) जल्द ही इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है। बीते वर्षों के रुझान को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि Bihar Board 12th Result 2025 का ऐलान 23 मार्च से 25 मार्च के बीच किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

इन वेबसाइट्स पर जारी होगा रिजल्ट

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र इसे ऑफिशियल वेबसाइट्स secondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com, bsebmatric.org पर चेक कर सकेंगे। छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर, रोल कोड और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। वहीं जो छात्र इंटरनेट की सुविधा न होने के कारण ऑनलाइन रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं, वे SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए फोन के मैसेज बॉक्स में BIHAR12<स्पेस>रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा।

कैसे चेक करें Bihar Board 12th Result 2025?

सबसे पहले अभ्यर्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। फिर Bihar Board 12th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें। रोल नंबर, रोल कोड और जन्मतिथि दर्ज करें। सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।  इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं। बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक किया गया था। वहीं, इस परीक्षा की 28 फरवरी को जारी की गई। 

मार्कशीट में होंगी ये जानकारियां

छात्र का नाम, रोल नंबर और रोल कोड, विषयवार अंक, कुल प्राप्त अंक, प्रतिशत, परीक्षा परिणाम (उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण)

पिछले साल का रिजल्ट कैसा था?

पिछले वर्ष, बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में 5,24,939 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 5,04,897 ने सेकंड डिवीजन, और 96,595 ने थर्ड डिवीजन हासिल की थी। इस बार भी बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट और डिवीजन-वाइज स्टूडेंट्स के आंकड़े जारी करेगा।

बोर्ड अध्यक्ष ने दी अहम जानकारी

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि मार्च के आखिरी सप्ताह में इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बोर्ड के नतीजों की घोषणा अक्सर दोपहर बाद की जाती है। बोर्ड की आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Editor's Picks