Bihar Budget : बिहार का बजट हुआ 3 लाख 17 हजार करोड़ का, राजकोषीय घाटा,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, लोन चुकाने पर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

Bihar Budget : बिहार बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य के विकास को लेकर कई घोषनाएं की हैं. साथ ही 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया.

Bihar budget
Bihar budget - फोटो : news4nation

Bihar Budget : बिहार विधानमंडल में सोमवार को उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. उन्होंने  3.17 लाख करोड़ का बजट पेश किया है. बजट करते हुए बिहार और केंद्र सरकार के बेहतर समन्वय से राज्य के विकास की बातें करते हुए हुए उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ मिलकर राज्य का विकास किया जा रहा है. बिहार को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार. नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार ने तेजी से विकास किया है. 


उन्होंने 3 लाख 17 हजार करोड़ रूपये का बजट पेश करते हुए कहा कि मौजूदा वर्ष से अगले साल का बजट 38 हजार करोड़ अधिक है. वहीं वित्तीय अनुशासन का जिक्र करते हुए कहा कि राजकोषीय घाटा निर्धारित सीमा से 3 प्रतिशत से नीचे है. इसके साथ ही इस वर्ष के लिए आर्थिक सेवा में 25 हजार 262 करोड़ रुपए का प्रस्ताव है. वहीं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए एक हजार करोड़ तय किया गया है. इस वित्त वर्ष में बिहार सरकार 2819 करोड़ रुपए का लोन चुकाएगी. 2819 करोड़ रुपए के कर्ज में 1600 करोड़ केंद्र को देना है. 


उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में राजस्व 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपया अनुमानित है. यह पिछले वित्तीय वर्ष से 34 हजार करोड़ रुपया ज्यादा है. इस वर्ष के बजट में पंचायती राज निकाय के लिए 4012 करोड़ रुपए प्रस्तावित है जबकि नगर निकाय के लिए 2160 करोड़ रुपया प्रस्तावित है. उन्होंने 


भगवान की शरण में सम्राट

वहीं बजट पेश करने के पहले सम्राट चौधरी भगवान की शरण में पहुंचे. उन्होंने अपने घर के देवस्थल पर बजट की प्रति समर्पित की और पूजा की. उन्होंने बजट पेश करते हुए केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतीश सरकार के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए शुरू की गई योजनाओं का जिक्र किया.


Editor's Picks