Bihar Budget : बिहार विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन आज, बजट पर होगी चर्चा, विपक्ष सरकार को घेरने को तैयार

Bihar Budget : बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन है। आज से सदन में बजट पर चर्चा होगी। विपक्ष भी सरकार को घेरने के लिए नए हथकंडे अपनाएगी।

Bihar budget session
fourth day of Bihar budget session- फोटो : news4nation

Bihar Budget : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। सत्र के चौथे दिन से बजट पर चर्चा शुरु होगी। वहीं आज पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन वित्तीय वर्ष 2021-22 की बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की वार्षिक रिपोर्ट विधानसभा में पेश करेंगे। इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान पथ निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण कार्य, लघु जल संसाधन, भवन निर्माण, श्रम संसाधन और पंचायती राज सहित कुल 120 सवालों पर चर्चा होगी, जिनका जवाब संबंधित विभागों के मंत्री देंगे।

बजट पर होगी चर्चा

भाजपा विधायक पवन कुमार यादव की ओर से ध्यानाकर्षण की सूचना दी गई है, जिस पर सहकारिता विभाग के मंत्री अपना पक्ष रखेंगे। वहीं, लंच के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्ययक (बजट) पर चर्चा होगी, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक अपनी राय रखेंगे। बता दें कि एक ओर जहां एनडीए के तमाम नेता बजट को एतिहासिक बता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष के नेताओं का कहना है कि सरकार ने बजट के नाम पर बिहार के लोगों को झूनझूना थमा दिया है। 

तीसरे दिन आमने सामने नीतीश और तेजस्वी 

मंगलवार को बजट सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आमने सामने रहे। दोनों के बीच जोरदार बहस हुई। मुख्यमंत्री ने तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा, "ये बच्चा है, इसे कुछ नहीं पता। 2005 के पहले कुछ नहीं था। तुम्हारे पिता (लालू प्रसाद) को भी हमने ही बनाया है।"

सम्राट चौधरी और तेजस्वी के बीच भी जुबानी जंग

तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, मुख्यमंत्री थका-हारा, आम आदमी मारा-मारा।" इसके बाद उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव के बीच भी तीखी बहस हुई। तेजस्वी ने सम्राट चौधरी से पूछा, "क्या आपने और आपके पिताजी ने बीजेपी को गाली नहीं दी?" सम्राट चौधरी ने पलटवार किया, "आपके पिताजी ने बिहार को लूटने का काम किया।" तेजस्वी ने जवाब दिया, "आपने आखिरी बार राजद से ही चुनाव जीता था, अब जीत नहीं पाएंगे।" सम्राट चौधरी ने तंज कसा, "आप राजा हैं क्या?" इस दौरान स्पीकर ने हस्तक्षेप करते हुए सदस्यों को व्यक्तिगत टिप्पणियों से बचने की सलाह दी, लेकिन बीजेपी विधायकों ने सदन में हंगामा कर दिया।

सोमवार को पेश हुआ था बजट

बता दें कि, सोमवार को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 3.17 लाख करोड़ रुपये का बिहार बजट पेश किया। इसमें महिलाओं और किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए। महिलाओं के लिए राज्य परिवहन निगम में 33% नौकरियों में आरक्षण, प्रमुख शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल, हर पंचायत में विवाह मंडप निर्माण और गरीब लड़कियों की शादी में सहायता। तो वहीं किसानों के लिए अरहर, मूंग और उड़द की दाल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने की योजना, हर ब्लॉक में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना। बजट सत्र के दौरान विधानसभा में जोरदार बहस और हंगामे के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर टकराव जारी है।

Editor's Picks