बिहार बिजनेस महाकुंभ 5 अगस्त तक, लोकल स्टार्टअप्स को मिलेगा ग्लोबल प्लेटफॉर्म, निवेश, नवाचार और नेटवर्किंग का त्रिवेणी संगम
बिहार में विभिन्न औद्योगिक सेक्टरों में इनोवेशन, इन्वेस्टमेंट और नेटवर्किंग को एक साथ बढ़ावा देने के लिए बिहार बिजनेस महाकुंभ का आयोजन 3 से 5 अगस्त तक किया जा रहा है.
Bihar Business Maha Kumbh: विकसित और आत्मनिर्भर भारत में बिहार के व्यापार और स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य से पटना में 3 से 5 अगस्त तक ‘बिहार बिजनेस महाकुंभ’ का आयोजन होने जा रहा है. ‘स्थानीय से वैश्विक (Local to Global)’ की थीम पर ज्ञान भवन में आयोजित हो रहे इस बिजनेस महाकुंभ के जरिए बिहार अब वैश्विक व्यापारिक मंचों पर कदम बढ़ाने को तैयार है.
मुंबई के veda और Wello media के सहयोग से देश में व्यवसाय और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही ‘बिजनेस क्रांति’ और युवाओं के इनोवेशन और लीडरशिप को प्रोत्साहित करने वाली D2D Youth Story के साथ साथ छात्र युवा समृद्धि संघ के संयुक्त प्रयास से बिहार में पहली बार आयोजित हो रहे बिज़नस महाकुंभ इनोवेशन, इन्वेस्टमेंट और नेटवर्किंग का बड़ा मंच साबित होगा क्योंकि इसमें 122 से अधिक बिजनेस स्टॉल्स और 50 से अधिक स्टार्टअप स्टॉल्स भाग ले रहे हैं.
बिजनेस हब में अहमदाबाद से आए आदित्य बिरला कैपिटल के मैनेजिंग पार्टनर मुकुल गर्ग ने कहा कि बिहार के युवाओं की यह पहल बहुत बड़ी है और इससे सुखद भविष्य के संकेत मिलते हैं कि वह अब सिर्फ नौकरी के भरोसे नहीं बल्कि खुद के व्यवसाय और नई सोच को परिभाषित कर रहा है. बिहार बिजनेस महाकुंभ से स्टार्टअप्स में आने वाली मुश्किलें जमीनी स्तर से ठीक होगी .
खुशीग्राम के अजीत कुमार ने कहा कि इस आयोजन से बिहार के लोगों का हर स्तर पे सतत विकास होगा और लोगों की जीविका में सुधार आएगा और बिहार के युवाओं का पलायन रुकेगा. ड्राफ्ट के अजीत कुमार ने कहा कि बिहार के स्टार्टअप के लिए दिल में जगह है और बिहार के युवाओं में सीखने की चाह होनी चाहिए. सोहेल कादरी, जो कि बिहार बिजनेस महाकुंभ के व्यवस्थापक टीम के सदस्य है उन्होने कहा कि इस आयोजन से बिहार सरकार हर तरीके से मदद करने के लिए ततपर है और उन्होंने कहा कि सरकार ने स्टार्टअप के लिए बहुत सारी पॉलिसी बनाई है. बिहार बिजनेस महाकुंभ में शार्क टैंक इंडिया के प्रबंधन टीम तथा गूगल इंडिया के स्टार्टअप हेड और वीसी अपूर्व चमारिया विशेष रूप से शामिल होंगे, जो युवा उद्यमियों को वैश्विक दृष्टिकोण और मार्गदर्शन देंगे।