Bihar News:आज होगी बिहार कैबिनेट की बैठक, युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए नीतीश के पिटारे से निकलेगी सौगात, कौशल विश्वविद्यालय को मिल सकती है हरी झंडी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 जुलाई 2025 की सुबह एक बार फिर मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक आयोजित कर सियासी हलकों में हलचल तेज कर दी है।

Bihar News:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 जुलाई 2025 की सुबह 10:30 बजे एक बार फिर मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक आयोजित कर सियासी हलकों में हलचल तेज कर दी है। हर मंगलवार की तरह इस बार भी सरकार के कई अहम एजेंडों पर मुहर लगने की उम्मीद है।

बिहार में बनने वाले 'कौशल विश्वविद्यालय' को मंजूरी मिल सकती है। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुप्रतीक्षित योजना है, जिससे राज्य में तकनीकी शिक्षा और रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण को नई दिशा मिलेगी।

युवाओं के लिए 10 सदस्यीय ‘युवा आयोग’ का गठन (एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष सहित),महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण पर बड़ा बदलाव: अब सिर्फ बिहार की महिलाओं को ही इसका लाभ मिलेगा, बाहरी अभ्यर्थियों के लिए दरवाजे बंद हो जाएंगे।बिहार शहरी गैस वितरण नीति 2025 पर मुहर लग सकती है।कृषकों के लिए 100 करोड़ का डीजल अनुदान, मानसून की अनिश्चितता और संभावित सूखे को देखते हुए अहम निर्णय हो सकता है।रिन्यूएबल एनर्जी नीति पर भी अहम निर्णय की उम्मीद हैा

सीएम नीतीश अब हर मंगलवार कैबिनेट बैठक नियमित कर चुके हैं। बीते हफ्ते ही 43 एजेंडों पर फैसले लिए गए, जिससे स्पष्ट होता है कि विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सरकार विकास और वर्गीय सशक्तिकरण के एजेंडे को आक्रामक ढंग से आगे बढ़ा रही है।