Bihar Politics - बिहार में सरकार का इकबाल खत्म, कोई ऐसा दिन नहीं जिस दिन हत्या नहीं हो रही, सुरेंद्र केवट के मर्डर से गुस्से में दिखे मुकेश सहनी
Bihar Politics - पटना में केवट जाति के एक युुवक की हत्या के बाद मुकेश सहनी ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि सरकार अपना इकबाल खत्म कर चुकी है

Patna - विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज कहा कि बिहार सरकार का इकबाल खत्म हो गया है और अपराधी बेखौफ हो गए हैं। कोई ऐसा जिला नहीं है जहां प्रतिदिन गोलियां नहीं चल रही हैं और लोगों की जान नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि थाना, पुलिस सुस्त है और शराब की होम डिलीवरी में लगी हुई है। सरकार चुनावी मोड में है और मुख्यमंत्री अस्वस्थ हैं। उनका सरकार पर से नियंत्रण हट चुका है।
पटना के बेहरवा पंचायत के शेखपुरा गाँव में खेत पटाने के दौरान सुरेंद्र केवट की हत्या कर दी गई। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी आज गाँव में जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि जहां भी घटना हो रही है, हमलोग जा रहे हैं।
श्री सहनी इस दौरान पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की है। अधिकारी ने भरोसा दिया कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वीआईपी नेता ने इसके लिए उच्च अधिकारियों से मिलने की बात कही।
वीआईपी के प्रमुख श्री सहनी ने कहा कि आज मछली की तरह आम लोगों को मारा जा रहा है। उन्होंने मृतक के परिजनों को भरोसा दिया कि आरोपी को सजा दिलाने का काम वीआईपी करेगी। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बिगड़ गई है, सरकार को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधी कोई भी हो, उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए और सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि अब इस सरकार को बदलने की जरूरत है, तभी बिहार में अपराधियों का बोलबाला समाप्त होगा। इस सरकार को बदलेंगे तभी गरीबों का राज होगा।