Patna metro - पटना मेट्रो का काउंटडाउन शुरू, अब से एक महीने बाद पटना में होगी नए सफर की शुरूआत
Patna metro - पटना मेट्रो के शुरू होने में अब सिर्फ एक महीने का समय बाकी है। एक महीने बाद पटना के लोग भी मेट्रो ट्रेन का आनंद उठा सकेंगे।

Patna - पटना मेट्रो के शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। अब से ठीक एक महीने बाद पटना में भी बड़े महानगरों की तरह पटना में भी मेट्रो ट्रेन में सफर का आनंद उठा सकेंगे। 15 अगस्त से मेट्रो सेवा को शुरू करने के लिए काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
पटना पहुंच चुकी है मेट्रो की बोगियां
पटना मेट्रो के लिए बोगियां पटना पहुंच गई है। प्राथमिकता कॉरिडोर पर लगभग 95% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, और शेष कार्य एक महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। पटरी और केबल बिछाने का काम भी अंतिम चरण में है। साथ ही स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट को भी लगाने का काम लगभग पूरा हो गया है। जिसके बाद इस महीने के अंत ट्रेनों का पहला ट्रायल लिया जाएगा।
सरकार का लक्ष्य है कि पटना मेट्रो के प्राथमिकता कॉरिडोर (मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक 6.49 किलोमीटर का एलिवेटेड सेक्शन) पर 15 अगस्त 2025 से परिचालन शुरू कर दिया जाए। इसमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन शामिल होंगे।
DMRC को मेंटनेंस की जिम्मेदारी
बिहार कैबिनेट ने पटना मेट्रो के प्राथमिकता कॉरिडोर के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके लिए अगस्त 2025 से मार्च 2028 तक की अवधि के लिए ₹179.37 करोड़ (सेवा कर के अतिरिक्त) की राशि स्वीकृत की गई है।