Bihar Exam: प्रश्नपत्र माफियाओं पर बिहार सरकार का कड़ा प्रहार , 24×7 स्पेशल एग्ज़ाम ब्रांच सक्रिय, पेपर लीक गैंग का खात्मा अब तय!
Bihar Exam: बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक की लगातार हो रही घटनाओं पर अब सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है।....
Bihar Exam: बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक की लगातार हो रही घटनाओं पर अब सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार पुलिस मुख्यालय में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य की साख और लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर अब ज़ीरो टॉलरेंस की नीति लागू होगी। इसी क्रम में बिहार आर्थिक अपराध इकाई को नई जिम्मेदारियों और सशक्त संरचना के साथ तैयार किया गया है, ताकि परीक्षा माफियाओं के संगठित नेटवर्क को जड़ से उखाड़ा जा सके।
बिहार आर्थिक अपराध इकाई में पहले से संचालित परीक्षा शाखा को अब और मजबूत रूप दिया गया है। इस शाखा में एक पुलिस उपाधीक्षक को पर्यवेक्षण पदाधिकारी बनाकर तैनात किया गया है, जो सीधे पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध इकाई, पटना के नियंत्रण में काम करेंगे। इनका मुख्य उद्देश्य होगा—प्रश्नपत्र लीक से जुड़े माफियाओं, दलालों, संलिप्त अधिकारियों और उनके पूरे सपोर्ट सिस्टम का भंडाफोड़ कर उन्हें कानून के शिकंजे में लाना।
आगामी महीनों में कई महत्वपूर्ण परीक्षाएँ प्रस्तावित हैं, जिनमें सबसे प्रमुख है बीपीएसएससी की विज्ञापन संख्या 03/2025 के तहत प्रवर्तन अवर निरीक्षक (ईआई) की मुख्य लिखित परीक्षा, जो 14 दिसंबर 2025 को आयोजित होनी है। इस परीक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा शाखा को 24×7 सक्रिय मोड पर रखा गया है और अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की विशेष तैनाती की गई है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी परीक्षा माफियाओं की गतिविधियों को रोकने के लिए बिहार आर्थिक अपराध इकाई की सोशल मीडिया एवं मॉनिटरिंग यूनिट को सख्त सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। फेसबुक, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, यूट्यूब समेत सभी प्लेटफॉर्म्स पर संदिग्ध समूहों और गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जाएगी।
प्रश्नपत्र लीक से जुड़ी किसी भी सूचना को तुरंत संज्ञान में लेने के लिए बिहार आर्थिक अपराध इकाई ने हेल्पलाइन भी जारी की है। नागरिक अपनी शिकायतें या जानकारी सीधे इन माध्यमों से भेज सकते हैं:
मोबाइल/व्हाट्सऐप: 9031829067
ईमेल: digeou-bih@gov.in
सरकार का संदेश साफ है कि परीक्षा तंत्र से खिलवाड़ करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।