Uttarakhand gold robbery case: 14 करोड़ की लूट जिसका मास्टरमाइंड दो साल से था फरार! STF ने कैसे की बड़ी कार्रवाई और कैसे टूटा सबसे खतरनाक सोना लुटेरों का नेटवर्क?
Uttarakhand gold robbery case: उत्तराखंड के 14 करोड़ रुपए के सोना लूटकांड में वांछित कुख्यात कुंदन कुमार उर्फ भगत को STF ने दीघा से गिरफ्तार किया। उसके दो साथियों को भी पकड़ा गया। कुंदन सुबोध गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
Uttarakhand gold robbery case: एसटीएफ ने उतराखंड में 14 करोड़ रुपए के सोना लूट कांड मामले में शामिल कुख्यात कुंदन कुमार उर्फ भगत को गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं उसके दो अन्य सहयोगियों को भी पुलिस ने उठा लिया है। कुंदन मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है। वह कुख्यात सोना लुटेरा सुबोध गैंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। कुंदन पर मुजफ्फरपुर, शिवहर और सीतामढ़ी के अलाव उत्तराखंड में सोना लूट का केस दर्ज है। इस ऑपरेशन में दूसरे राज्य की पुलिस के अलावा मुजफ्फरपुर पुलिस भी शामिल थी। दरअसल उत्तराखंड के देहरादून स्थित एक बड़े साेना काराेबारी के यहां लूट की घटना करीब दो साल पहले घटित हुई थी। इसमें वैशाली, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों व दूसरे राज्यों के अपराधी शामिल थे।
सभी छिपकर रह रहे थे लॉज में
पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए कुंदन व उसके गिरोह के दो लुटेरे दीघा में एक लॉज में पहचान छिपाकर लॉज में रह रहे थे। मुजफ्फरपुर पुलिस के अलाव उत्तराखंड पुलिस भी इन्हें तलाश रही थी। इसी बीच तीनों के यहां छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर कुंदन को दबोचने के साथ ही दो अन्य को उठा लिया। कुंदन के खिलाफ एके-47 का मामला भी दर्ज है। इस मामले में एनआईए की टीम मुजफ्फरपुर स्थित उसके ठिकाने पर दो बार छापेमारी कर चुकी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट