Bihar Teacher News: BPSC TRE-4 को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बड़ा बयान, शिक्षकों की नियुक्ति और छात्रवृत्ति योजनाओं को लेकर दी अहम जानकारी

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेसवार्ता कर शिक्षा विभाग से जुड़े कई अहम मु्द्दों सरकार का पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने बीपीएससी टीआरई-4 को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान - फोटो : social media

Bihar Teacher News:  बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर शिक्षा विभाग से जुड़े कई अहम मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखा। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें राज्य की बागडोर न्याय के साथ विकास के संकल्प के साथ सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने हमेशा शिक्षा विभाग को आगे बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 के बजट में शिक्षा के लिए 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है, जो राज्य के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रिसर्च और स्किल डेवलपमेंट पर फोकस

शिक्षा मंत्री ने कहा कि भविष्य में भी राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। अब शिक्षा के क्षेत्र में रिसर्च और स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सके। हाल ही में कैबिनेट द्वारा पारित ‘सात निश्चय-3’ में शिक्षा को विशेष प्राथमिकता दी गई है। इसके तहत हर प्रखंड में एक मॉडल स्कूल की स्थापना की जाएगी। साथ ही डिग्री कॉलेजों और पुराने शैक्षणिक संस्थानों को हाईटेक बनाने पर भी फोकस किया जा रहा है।

शिक्षकों की बड़ी भर्ती, TRE-4 में भी होगी नियुक्ति

शिक्षा मंत्री ने बताया कि पहले राज्य में शिक्षकों की भारी कमी थी, लेकिन आज शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की संख्या बढ़कर 2 लाख 27 हजार से अधिक हो चुकी है। बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की गई हैं और टीआरई-4 के तहत आगे भी बहाली की जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति योजना के तहत 4663 टीपीटी के माध्यम से राशि सीधे छात्रों के खातों में भेजी जा चुकी है। स्कूल ड्रॉपआउट दर घटकर 1 प्रतिशत पर आ गई है। मिड-डे मील योजना पर भी सरकार का विशेष फोकस है और रसोइया दीदियों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। बालिकाओं की शिक्षा को लेकर भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

ट्रेनिंग, स्मार्ट क्लास और डिजिटल सुविधाएं

शिक्षा मंत्री ने बताया कि बड़ी संख्या में नए शिक्षकों की नियुक्ति के बाद उनके प्रशिक्षण पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए वर्कशॉप और ट्रेनिंग-लर्निंग प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। राज्य में मॉडर्न एजुकेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए हैं, शिक्षकों को टैबलेट की सुविधा दी जा रही है और बाइलिंगुअल किताबें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

बिहार मे उच्च शिक्षा पर भी फोकस

मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि बच्चों को किताबें और स्कूल किट समय पर मिलें। अब तक 1 करोड़ 19 लाख बच्चों को पाठ्य पुस्तकें पहुंचाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उच्च शिक्षा पर भी सरकार का विशेष फोकस रहेगा। कुछ विश्वविद्यालयों में सेशन लेट चल रहे थे, जिनमें अब सुधार हुआ है।

लापरवाही पर कार्रवाई

शिक्षा मंत्री ने बताया कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परिणाम बेहतर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो शिक्षक या कर्मी लापरवाही करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। अंत में मंत्री ने कहा कि सरकार एक प्रगतिशील और विकसित बिहार के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रही है और ‘सात निश्चय-3’ के सभी उद्देश्यों को आने वाले समय में पूरा किया जाएगा।

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट