Bihar News : बिहार एफटीएफ और पटना पुलिस ने दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार, 4 पिस्टल और जिंदा कारतूस किया बरामद
Bihar News : बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहाँ दो हथियार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे
PATNA : पटना से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एसटीएफ और पटना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है। दरअसल 27 अगस्त को एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बैग में अवैध हथियार लेकर पटना सिटी आलमगंज थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने छापेमारी दल का गठन किया और विस्कोमान गोलम्बर से कितसत्यापन मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर घेराबंदी कर दी।
इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में दो युवक दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो दोनों भागने लगे। हालांकि पुलिस ने पीछा कर एक युवक को धर दबोचा। जिसकी पहचान मो० शाहिद पिता मो० पप्पु, निवासी छोटी बाजार थाना खाजेकलों, पटना के रूप में की गयी है।
तलाशी में मो शाहिद के बैग से 04 पिस्टल, 08 मैगजीन, 30 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में सफल रहा।
पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि अभियुक्त इन हथियारों को कोलकाता में सप्लाई करने ले जा रहा था। जिससे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनी थी। फिलहाल पूछताछ में गिरफ्तार मो शाहिद ने कई नाम और जानकारी एसटीएफ और पटना पुलिस को दी है। वही गिरफ्तार अभियुक्त मो शाहिद के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट