Bihar Politics : बिहार सरकार के निर्णय से राज्य के लाखों अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत : संतोष सुमन

Bihar Politics : बिहार की सभी भर्ती एजेंसियों के फॉर्म का शुल्क मात्र सौ रुपये होगा। मंत्री संतोष सुमन ने कहा की बिहार सरकार के इस निर्णय से राज्य के लाखों अभ्यर्थियों को फायदा होगा......पढ़िए आगे

लाखों अभ्यर्थियों को फायदा - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि राज्य सरकार के निर्णय से नौकरी की तलाश में जुटे बिहार के लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। अब बिहार की सभी भर्ती एजेंसियों के फॉर्म का शुल्क मात्र सौ रुपये होगा। सुमन ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार समाज के हर वर्ग की चिंता करने वाली भरोसे की सरकार है। उन्होंने कहा है कि सरकार के हर निर्णय से विपक्ष का हौसला पस्त हो रहा है ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूल के पीटी टीचर, नाइड गार्ड और मिड डे मील के रसोईया के मानदेय को दोगुनी करने के साथ ही शिक्षकों की होने वाली टियर-4 की बहाली से ही बिहार की बेटियों के लिए डोमिसाइल नीति लागू कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त कदम उठाया है। अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का सरकार का संकल्प भी सराहनीय है। 

सुमन ने कहा कि पिछले 2 महीने में सरकार की अनेक ऐसी घोषणाएं व पहल रही है जो समाज के सभी वर्गों को प्रभावित की है। ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में दोगुना वृद्धि से समाज के सबसे कमजोर वर्ग रविदास समाज से आने वाली महिलाओं का हौसला बढ़ा है। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ मानी जाने वाली आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी भी सरकार की सराहनीय पहल है।

उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 11 लाख 22 हजार लोगों का सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपए प्रतिमाह से बढ़कर 1100 रुपए करना,  52 लाख आंगनबाड़ी बच्चों को हर साल पोशाक, जीविका दीदियों को सालाना 200 करोड़ का ऑर्डर दिलाने की योजना,बिहार सरकार की 4 लाख महिला कर्मियों को उनके ऑफिस के निकट आवास की सुविधा देने से महिलाओं में सुरक्षा के साथ सम्मान की भावना बढ़ी है। 125 यूनिट फ्री बिजली से बिहार के 1.67 करोड़ परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।

सुमन ने छात्रों के हित मे सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार के युवा, महिला, किसान और गरीबों का कल्याण सरकार की प्राथमिकता है। यह सरकार युवाओं में भरोसा जगाई है कि उसके हित में कोई भी निर्णय लेने से वह पीछे नहीं रहेगी। विपक्ष की तरह केवल घोषणाएं नहीं, लिए गए निर्णयों को जमीन पर उतारने वाली यह सरकार है।