Bihar Politics: पांच जयचंदों में एक बिहार छोड़कर भागने वाला है...तेज प्रताप के ट्विट ने फिर मचाया बवाल, ये क्या कह दिया.?

Bihar Politics: तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर बिहार की सियासत में ट्विट कर हलचल मचा दी है। तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि पांच जयचंदों में से एक जयचंद बिहार छोड़कर भागने वाला है।

तेजप्रताप यादव
तेजप्रताप यादव का बड़ा खुलासा - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जहां एक और सियासी हलचल तेज है तो वहीं दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव सुर्खियों में बने हुए हैं। हर दिन तेज प्रताप एक के बाद एक ट्विट कर सियासी संग्राम शुरु कर दे रहे हैं। एक बार फिर तेज प्रताप के ट्विट ने हलचल तेज कर दी है। दरअसल, देर रात तेज प्रताप ने ट्विट कर कहा कि पांच जयचंदों में से एक बिहार छोड़कर भागने वाला है। इसके साथ ही तेज प्रताप ने रावण और भगवान हनुमान की तस्वीर साझा की है। 

तेज प्रताप के ट्विट ने मचाई बवाल 

तेज प्रताप ने ट्विट ने लिखा कि, "एक महत्वपूर्ण सूचना: पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है। आज शाम पटना जंक्शन से अपने पूरे परिवार समेत भागने की तैयारी कर चुका है। जब चुनाव का समय आया तो मैदान छोड़कर कर भागना ये क्या दर्शाता है आप जनता और मीडिया के भाई बंधु ही तय करें। कोई भी जयचंद मेरी नजरों से बच नहीं सकता है। धीरे धीरे और बचे हुए जयचंदों का भी चेहरा और चरित्र जल्द सामने आएगा। क्योंकि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। सभी मीडिया बंधु साथियों से कहना है कि अलर्ट मोड पर रहिए ये जयचंद पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन या बस स्टैंड से भी जाकर भाग सकता है"।

आकाश को बताया था जयचंद

तेज प्रताप ने कुछ दिन पहले ही आकाश यादव को जयचंद बताया था। उन्होंने कहा था कि पांच जयचंदों में एक आकाश यादव भी है। उन्होंने कहा कि, "आकाश यादव और कुछ जयचंदो के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है। लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टूटपूंजियां लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे"।

तेज प्रताप ने नहीं लिया किसी का नाम

उन्होंने आगे कहा था कि, कोई जयचंद कितनी भी बड़ी से बड़ी भी साजिश करले, लेकिन वो हमसे कभी जीत नहीं पाएगा। हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल प्लेटफार्म टीम तेज प्रताप यादव के माध्यम से पूरे राज्य में जन संवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे। अब जिसको फ़ड़ियाना है वो मैदान में आके हमसे मुकाबला करे। वहीं तेज प्रताप यादव का यह बयान चुनावी माहौल में नई राजनीतिक हलचल पैदा कर रहा है। हालांकि, उन्होंने अपने आरोपों में किसी का नाम नहीं लिया है।

पार्टी परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित हैं तेजप्रताप 

गौरतलब हो कि, मई 2025 में तेज प्रताप ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अनुष्का यादव के साथ एक तस्वीर साझा की थी। उन्होंने दावा किया था कि दोनों पिछले 12 साल से रिश्ते में हैं। हालांकि कुछ ही घंटों बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी गई। लेकिन तब तक तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुकी थीं। अगले ही दिन लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे को पार्टी और परिवार दोनों से बेदखल कर दिया।