Bihar Land News : गैर मजरुआ खास और टोपोलैंड जमीन के लगान रशीद पर से रोक हटाये बिहार सरकार, विधानसभा में जदयू विधायक डॉ.संजीव कुमार ने की मांग

Bihar Land News : बिहार विधानसभा में आज परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से गैर मजरुआ खास और टोपोलैंड जमीन के लगान रशीद पर रोक हटाने का मुद्दा उठाया. जिसके लिए कई लोगों ने विधायक का आभार जताया...पढ़िए आगे

Bihar Land News : गैर मजरुआ खास और टोपोलैंड जमीन के लगान रशीद पर से रोक हटाये बिहार सरकार, विधानसभा में जदयू विधायक डॉ.संजीव कुमार ने की मांग
जदयू विधायक की मांग - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : आज परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से बिहार विधानसभा में गैर मजरुआ खास और टोपोलैंड जमीन के लगान रशीद पर रोक हटाने का मुद्दा उठाया और अपने संकल्प पर विधायक कायम रहे। डॉ संजीव ने सरकार से मांग किया कि बिहार की 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है और किसान पूरे बिहार के विकास की रीड की हड्डी हैं। राज्य के गैर मजरुआ खास और टोपोलैंड जमीन के रिटर्न में नाम दर्ज होने के साथ विगत 85 वर्षों से अधिक समय से जिनकी जमाबंदी चल रही है और जिनपर किसानों का शांतिपूर्ण दखल व कब्जा होने के बाद भी वर्ष 2016 से लगान रशीद पर रोक लगा दिया गया है। सरकार की रोक के बाद पिछले लगभग 8 वर्षों से वैसी गैर मजरूआ खास और टोपो लैंड जमीन की लगान रसीद नहीं कट रहा है और न ही उस जमीन की बंदोबस्ती ही हो रही है।

लगान रशीद नहीं कटने के कारण किसानों का एलपीसी नहीं बन रहा है जिसके कारण सरकार से मिलने वाली फसल क्षतिपूर्ति सहित अन्य अनुदान से आज वंचित हैं और किसानों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जमाबंदी और खरीद बिक्री पर रोक से हमारे अन्नदाता किसान आहत हैं। वे आत्म हत्या को मजबूर हैं। उनकी समस्याओं को देखते हुए आज बिहार विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से सरकार से गैर मजरुआ खास और टोपो लैंड  जमीन कि लगान रशीद कि रोक हटाने की मांग की।

विधायक ने कहा की हम किसानों की जमीन का अधिग्रहण नहीं होने देंगे। हम अन्नदाता किसान के साथ मजबूती से खड़े हैं । सरकार से आग्रह करते है की इस पर जल्द विचार कर लगान रशीद काटने का आदेश दिया जाय। इसी मांग पर खुशी जाहिर करते हुए माधवपुर मुखिया बंटू, पूर्व मुखिया सिंह जनार्दन सिंह, भाजपा नेता लाल रतन सिंह, दरियापुर भेलवा रामविनय सिंह, जेडीयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, तेमथा करारी मुखिया राजीव चौधरी, खीराडीह मुखिया राहुल सिंह, देवथा मुखिया आलोक शर्मा, मुखिया सिंकू पासवान,बीस सूत्री सदस्य ध्रुव शर्मा आदि विधायक का आभार जताया।

Editor's Picks