Bihar Teacher News : बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से 25 जुलाई को पटना में होगा धरना का आयोजन, सरकार के सामने रखी 9 सूत्री मांगे
Bihar Teacher News : बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से 25 जुलाई को विधानसभा के समक्ष धरना का आयोजन किया जायेगा. इसके माध्यम से सरकार के समक्ष 9 सूत्री मांगे रखी जाएगी......पढ़िए आगे

PATNA : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव एवं पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने विधान मंडल के सत्र के दौरान 25 जुलाई को अपनी नौ सूत्री माँगों को लेकर विधान सभा के समक्ष शांतिपूर्ण धरना देने का निर्णय लिया है।
शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने सरकार से अपनी मांगों को लेकर कहा है कि पूर्व से नियुक्त सभी कोटि के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को वर्तमान वेतन संरचना के मूल वेतन में पूर्व से प्राप्त हो रही वार्षिक वेतनवृद्धि को जोड़ते हुए सेवा की निरंतरता दी जाय। पन्द्रह से अठारह साल से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को शीघ्र प्रोन्नति दी जाय। विशिष्ट शिक्षकों एवं विद्यालय अध्यापकों के ऐच्छिक स्थानान्तरण का मामला यथाशीघ्र सुलझाया जाय।
सिंह ने बताया कि नव नियुक्त प्रधानाध्यापकों का ऐच्छिक पदस्थापन नहीं होने से काफी कठिनाई हो गई है। दिव्यांग, असाध्य एवं महिला शिक्षिकाओं का सुविधाजनक स्थानान्तरण नहीं कर काफी दूर असुविधाजनक स्थान पर किया गया है। देय वार्षिक वेतनवृद्धि, महँगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता का भुगतान एच. आर. एम. एस. पोर्टल पर अद्यतन दर से अपलोड नहीं करने से शिक्षकों को आर्थिक घाटा हो रहा है। पुस्तकालयाध्यक्षों को ई-शिक्षा कोष पर पासवर्ड निर्गत नहीं होने से उनका ऐच्छिक स्थानान्तरण नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा है कि पुरानी पेंशन नीति देश के कई राज्यों में लागू हो चुकी है, बिहार में भी लागू किया जाय। ऑनलाईन उपस्थिति के कारण विद्यालयों में ससमय सशरीर उपस्थिति के बावजूद उन्हें अनुपस्थित कर वेतन कटने से शिक्षकों को आर्थिक दण्ड दिया जा रहा है। इससे शिक्षकों में असंतोष और आक्रोश है। ऐसी गंभीर परिस्थिति में यदि सरकार 21 जुलाई के पूर्व बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के साथ वार्त्ता नहीं करेगी तो आगे उग्रतर आन्दोलन होगा।