Bihar Politics: बिहार के विकास दर में बड़ी छलांग, नीतीश राज में दूसरे स्थान पर बिहार, प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी

Bihar Politics:

Bihar Politics:  बिहार ने आर्थिक विकास दर में ऐतिहासिक छलांग लगाई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार देशभर में विकास दर के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। केवल तमिलनाडु बिहार से आगे है जबकि बाकी सभी राज्यों को बिहार ने पीछे छोड़ दिया है।

बिहार की प्रति व्यक्ति आय 76 हजार रुपए से अधिक 

बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि बिहार की प्रति व्यक्ति आय अब 76 हजार रुपये से अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब बिहार की अर्थव्यवस्था में उद्योग का आकार कृषि से बड़ा हुआ है। पहले तक विकास दर का आकलन मुख्य रूप से कृषि उत्पादन के आधार पर किया जाता था, लेकिन अब उद्योग के जरिए राज्य ने प्रगति की नई ऊंचाई हासिल की है।

पीएम मोदी की माँ की AI वीडियो पर जताई आपत्ति 

विजय चौधरी ने उम्मीद जताई कि इस उपलब्धि से विपक्ष भी प्रसन्न होगा। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है। इस दौरान मंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर AI के जरिए बनाए गए वीडियो पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि मजाक उड़ाना और गाली देना विपक्ष का स्वभाव बन गया है, जो उनकी हताशा को दिखाता है।

तेजस्वी यादव पर पलटवार 

वहीं, तेजस्वी यादव के उस बयान पर जिसमें उन्होंने ‘सर’ और ‘माई बहिन योजना’ का जिक्र किया था, विजय चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि सत्ता जनता के आशीर्वाद से मिलती है और नीतीश कुमार लगातार जनता की सेवा में समर्पित हैं। अपराध पर तेजस्वी के आरोपों को भी मंत्री ने खारिज करते हुए कहा कि सरकार अपराध से कभी समझौता नहीं करती और पुलिस दोषियों को अनुसंधान के बाद जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाती है।

पटना से रंजन की रिपोर्ट