Bihar IPS news: बालू और परिवहन में खेल करने के मामले में बिहार के इस IPS को नाप दिया गया,मिल गई सजा
बिहार में एक आईपीएस अधिकारी, पंकज कुमार राज, को ‘परिनिंदा’ की सजा दी गई है। पंकज कुमार राज वर्तमान में नागरिक सुरक्षा में एसपी सह सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं
![IPS Pankaj Kumar IPS Pankaj Kumar](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/12Feb2025/12022025111110-0-a4ba650b-60ba-4ea8-a830-3c0c2a448b3e-2025111110.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
बालू और परिवहन में खेल करने के मामले में बिहार के इस IPS को नाप दिया गया- फोटो : social Media
Bihar IPS News: बिहार में एक आईपीएस अधिकारी, पंकज कुमार राज, को ‘परिनिंदा’ की सजा दी गई है। यह कार्रवाई गृह विभाग द्वारा की गई है, जिसमें उन पर बालू के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन में माफियाओं को संरक्षण देने तथा व्याप्त भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले की जांच निगरानी से कराई गई थी।
गृह विभाग ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) से सहमति मांगी और इसके बाद विभागीय कार्यवाही शुरू की। यूपीएससी ने आईपीएस अधिकारी के खिलाफ ‘परिनिंदा’ की सजा देने की अनुशंसा की, जिसके आधार पर गृह विभाग ने आदेश जारी किया।
पंकज कुमार राज वर्तमान में नागरिक सुरक्षा में एसपी सह सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं और उन्हें बालू के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन में माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में दी गई है।
Editor's Picks