Bihar ias News - 2024 बैच के 11 आईएएस को जिलों में मिली पहली पोस्टिंग, जानें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी
Bihar Ias News - बिहार सामान्य विभाग ने बिहार कैडर हासिल करनेवाले 2024 बैच के 11 आईएएस की पहली पोस्टिंग कर दी है। सभी 11 आईएएस जिला प्रशिक्षण के लिए सहायक समाहर्ता बनाया गया है। इनमें विग्नेश टीए को पटना में पोस्टिंग मिली है।

Patna - 2024 बैच के बिहार कैडर हासिल करनेवाले 11 आईएएस की पहली पोस्टिंग कर दी गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सभी 11 आईएएस को सहायक समाहर्ता - सह - सहायक दंडाधिकारी बनाया गया है। उनकी यह पोस्टिंग जिला प्रशिक्षण के लिए की गई है।
इन 11 आईएएस में विग्नेश टीए को पटना का सहायक समाहर्ता बनाया गया है। इसी तरह सूरज कुमार गया, प्रेम कुमार को मुजफ्फरपुर, कृष्ण जोशी को बिहार शरीफ और प्रिया रानी को मोतिहारी का सयाहक समाहर्ता बनाया गया है।
विरूपाक्ष विक्रम सिंह को मधुबनी, सैयद आदिल मोहसीन को भोजपुर, जतिन कुमार को भागलपुर, के परीक्षित को दरभंगा, अजय यादव को बेगूसराय और महेश कुमार को पूर्णिया में सहायक समाहर्ता बनाया गया है।
Editor's Picks