Patna crime - मिट्टी का गुल्लक के कारण पकड़ा गया घर में घुसा शातिर चोर, लोगों ने जमकर कर दी धुनाई
Patna crime - मिट्टी का गुल्लक के कारण घर में शातिर चोर पकड़ा गया। जिसके बाद लोगों ने चोर की जमकर पिटाई की। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया चोर दिल्ली से आया था और पटना में होटल में कमरा लेकर रह रहा था।

Patna -राजधानी पटना में घर में घुसा एक शातिर चोर भीड़ के हत्थे चढ़ा है। जिसकी पहले लोगों ने जमकर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। चोर के पास ताला तोड़ने का सामान भी जब्त किया है।
मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित नया टोला से जुड़ा है। जहां गर्ल्स हॉस्टल में सुपरवाइजर का काम करनेवाली अनीता देवी फर्स्ट फ्लोर पर अपनी बेटी के साथ रहती है। सोमवार को सभी अपने काम पर चले गए। इसी दौरान ग्राउंड फ्लोर पर पीड़िता के भतीजे ने ऊपर के कमरे से कुछ आवाज सुनकर पहुंचा तो अंदर एक अज्ञात को देखकर चौंक गया।
अज्ञात युवक घर में चोरी के मकसद से घुसा था। वहलोहे के औजार से ताला तोड़ घर के अंदर दाखिल हुआ जहां अलमारी में रखे सोने , चांदी और सामानों को एक काले रंग के पिट्ठू बैग में रख रहा था। अनीता देवी के भतीजे ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह बैग सहित आठ फीट की ऊंचाई से नीचे कूद गया। इस दौरान वह घायल हो गया और भाग नहीं पाया। बाद में वहां पहुंचे लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
छोटे से मिट्टी के गुल्लक ने पकड़वाया
पीड़िता की माने तो उनकी बेटी का मिट्टी का गुल्लक था जिसके फूटने की आवाज परिवार के सदस्य सुनकर ऊपर पहुंचा और चोरी को रोकने में कामयाबी मिली।
दिल्ली से आया था युवक
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को कब्जे में लिया और थाने लाई। पुलिस की पुछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसका नाम तहिर शेख जे जे कॉलोनी दिल्ली का निवासी है। वो कुछ दिन पहले दिल्ली से पटना एक होटल में कमरा किराए पर लेकर रुका है। गिरफ्तार चोर ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि भागने के क्रम में उसने कहीं सामानों को फेंक दिया है
पुलिस ने बताया कि सोमवार को पीड़िता को घर से जाता देख अंदर ताला तोड़कर दाखिल हुआ और घटना को अंजाम देते हुए पकड़ में आया है ।पुलिस ने तलाशी के दौरान इसके पास से पीड़िता के घर से चोरी किए कुछ नकद रुपए ,एक सोने का हनुमान जी का लॉकेट ,कॉस्मेटिक सामान बरामद किया है वही घर के अलमारी से गायब सोने की चेन , कान बाली,पासबुक चेक बुक और अहम कागजात नहीं मिल पाया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शातिर चोर को न्यायिक अभिरक्षा में प्रस्तुत कर आगे की करवाई मे जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट