Ritlal yadav news - छापेमारी के बहाने मेरे पति का इनकाउंटर करने पहुंची थी पुलिस, विधायक रीतलाल की पत्नी ने लगाया बड़ा आरोप

Ritlal yadav news -छापेमारी के बहाने राजद विधायक रीतलाल यादव का इनकाउंटर करने पुलिस पहुंची थी। यह सनसनीखेज आरोप रीतलाल की पत्नी ने लगाया है। उन्होंने कहा मेरे घर पर 1500 पुलिसवाले पहुंचे। जैसे मेरे पति विधायक नहीं आतंकवादी हैं।

Ritlal yadav news - छापेमारी के बहाने मेरे पति का इनकाउंटर करने पहुंची थी पुलिस, विधायक रीतलाल की पत्नी ने लगाया बड़ा आरोप

Patna - राजद विधायक रीतलाल यादव का पुलिस इनकाउंटर करने पहुंची थी। यह आरोप रीतलाल की पत्नी ने आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आखिर  क्या वजह थी कि एक साथ 1500 पुलिसवाले पहुंच गए। मेरे पति कोई आतंकवादी नहीं है, विधायक है। लेकिन पुलिस पूरी तरह से यह तय कर पहुंची थी कि मेरे पति का इनकाउंटर कर दिया जाए। लेकिन विधायक जी घर पर नहीं थे, जिससे उनका प्लान फेल हो गया है। विधायक रीतलाल की पत्नी ने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक साजिश थी।

पत्नी ने इसके साथ ही पुलिस पर और भी गंभीर लगाया है। उन्होंने कहा कि यह लोग मेरे पति का इनकाउंटर करने के बाद यह आरोप लगाने की प्लानिंग थी कि दूसरी तरफ गोलियां चली थी और जवाबी कार्रवाई में गोली मारी गई है। इसके लिए पिछले तीन महीने से प्लानिंग चल रही थी। तीन महीने से इलाके में एसटीएफ घूम रही है। अगर पति घर में होते तो उन्हें मार दिया जाता 

रीतलाल यादव को चुनाव से दूर रखने का प्लान

रीतलाल की पत्नी ने बताया कि यह पूरी तरह से राजनीतिक साजिश थी। बिहार में चुनाव है। जिसमें रीतलाल को रास्ते से हटाने के लिए उन्हें मारने की योजना थी, ताकि दानापुर की सीट खाली हो जाए। 

पूरे घर में की तोड़फोड़

उन्होंने बताया कि छापेमारी में शामिल लोग रेड फिल्म की तरह पैसे की तलाश के लिए पूरे घर में तोड़फोड़ कर रहे थे। लेकिन उनको कुछ नहीं मिला। जो पैसे उन्हें मिले हैं। वह मेरी बेटी की शादी में मिले गिफ्ट का पैसा था। जो लगभग 3.20 लाख था। रीतलाल की पत्नी ने इस दौरान यह भी कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि एके 47 मिला है। यह पूरी तरह से गलत है। पुलिस ने भी माना है कि कोई हथियार नहीं मिला है। क्योंकि उनका इरादा कुछ बरामद करने का नहीं था। बल्कि मेरे पति को मारना था।

Report - debanshu prabhat

Editor's Picks