Patna news - सीमा विवाद में उलझाती रही पटना की 'मददगार पुलिस', चोरी की वारदात के बाद पीड़ित लगाता रहा थाने का चक्कर
Patna news - पटना के पॉश इलाके में हुई चोरी की घटना में पुलिस ने पहले पीड़ित का आवेदन लेने के लिए घंटों थाने में बैठाए रखा, फिर आवेदन लेने के बाद इस बात को लेकर उन्हें घूमाती रही कि जहां चोरी हुई, वह उनके सीमा में है या नहीं।

Patna - बिहार की राजधानी पटना की पुलिस कई बार ऐसा काम कर देती है, जिसको लेकर उन पर सवाल उठने लगते हैं। इस बार मामला पटना के पॉश इलाके में हुई एक चोरी से जुड़ा है। जिसको लेकर पुलिस पर आरोप है कि वह सीमा विवाद में पीड़िता को इधर उधर दौड़ाते रही। हालांकि अंत में पाटलिपुत्र थाने में केस दर्ज किया गया।
पीड़ित सुवेश कुमार कर्मा की माने उनके साले डा. अभिषेक वत्स दिल्ली में रहते हैं। पटना में बोरिंग रोग गांधी पथ पर वैशाली एनक्लेव में उनका फ्लैट है। जिसका संख्या 303 है। इस फ्लैट में उनकी अभिषेक की मां रहती है। होली त्योहार में फ्लैट को ताला लगाकर गांव गई थीं। जिस दौरान डॉ अभिषेक के फ्लैट में चोरी की वारदात हुई। पड़ोसियों ने चोरी की सूचना अन्य लोगों के द्वारा फोन पर दी गई । जिसके बाद अभिषेक ने इसकी जानकारी मुझे दी। सुवेश ने बताया कि चोरों ने घर को पूरी तरह से खंगाल डाला है ।
जिसके बाद वह नजदीकी एसके पुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पहुंचे। पहुंचे जहां आवेदन लेबल के पहले घटना स्थल देखने की बात कह घंटों पीड़ित परिवार के सदस्य को थाने में बिठाए रखा । पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही, जिसके घंटों बाद सीमा तय होने पर एस के पुरी थाना द्वारा सुवेश कुमार कर्मा को पाटलिपुत्र थाना भेजा गया। जहां उनका आवेदन लिया गया है।फिलहाल पुलिस चोरी की घटनाओं की जांच में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट