Bihar Vidhansabha chunav 2025 - तेजस्वी ने मुसहर-भुइंया समाज से पक्का घर बनाने सहित किए कई वादे, कहा – उम्र का कच्चा हूं, जबान का नहीं...

Bihar Vidhansabha chunav 2025 - मुसहर भुइयां सम्मेलन में शामिल हुए तेजस्वी यादव ने अपने लिए समर्थन मांगा है। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं भी की है। तेजस्वी ने इस दौरान जीतन राम मांझी के वोटबैंक में बड़ी सेंध लगाने की कोशिश की है।

मुसहर भुइयां सम्मेलन,तेजस्वी यादव, मुसहर समाज का वोटबैंक
मुसहर भुईयां समाज को संबोधित करते तेजस्वी- फोटो : रंजन कुमार

Patna - पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित मुसहर भुइंया सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने उनके अधिकारों के लिए आवाजा उठाया। उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने का काम सिर्फ लालू जी ने किया। भाजपा और आरएसएस के लोग कभी भी आप लोगों को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहते हैं। यही कारण है बिहार में अधिक आबादी होने के बावजूद सरकारी नौकरी में आपकी भागीदारी बेहद कम है। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज से जुड़े लोग तेजस्वी को सुनने के लिए पहुंचे थे।

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा आरक्षण चोर और आरक्षणखोर पार्टी है, जो आपके अधिकारों की चोरी कर रही है। इसलिए अपने बच्चों को पढ़ाइए लिखाइए। दूसरी जाति, जिनकी आबादी सिर्फ 10 परसेंट है. नौकरी में उनकी अधिक भागीदारी है। इसलिए अपने बच्चों की शिक्षित कीजिए, ताकि वह अपने अधिकार को समझ सकें।

जिस दिन मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, रैन बसेरे, नाले और झुग्गी झोपड़ी में रहनेवाले सभी लोगों को पक्का मकान बनाकर दूंगा। इसलिए आप लोग मेरा साथ दीजिए। उन्होंने कहा कि पांच मौका देकर देखिए, तेजस्वी उम्र में भले ही कच्चा है, लेकिन जुबान का कच्चा नहीं है।जो कहा है उसे पूरा करके दिखाएंगे।

मुसहरों की 40 लाख आबादी, सिर्फ 20 डॉक्टर

मुसहरों भुइंया के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में 40 लाख आबादी मुसहरों की है। लेकिन सिर्फ 20 डॉक्टर मुसहर समाज से हैं। क्योंकि भाजपा के लोग आपको आगे बढ़ना नहीं देना चाहते हैं। वह नहीं चाहते कि पिछड़े समाज के लोगों को उनका हक मिले। वह आपलोगों को हमेशा गरीब रखना चाहती है। ताकि वह आपका शोषण कर सके। इसी तरह सिर्फ 76 इंजीनियर हैं। डोम लोगों में 2.60 लाख की आबादी में 19 डॉक्टर और 63 इंजीनियर हैं। अनुसूचित में पूरा समाज 0.015 परसेंट डॉक्टर है। जो कि आधे का आधा भी नही हैं।

तेजस्वी ने कहा कि क्या मांझी परिवार के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और राजनेता नहीं बनेंगे। वह तो लालू जी थे, जिन्होंने सबको आगे बढ़ाने का काम किया। सभी को मौका दिया। कईयों को डॉक्टर, इंजीनियर और राजनीति में लेकर आए।

मांझी के वोटों में सेंध लगाने की कोशिश

जिस तरह का समर्थन तेजस्वी को मिला है। उसके बाद माना जा रहा है कि आनेवाले चुनाव में तेजस्वी की कोशिश जीतनराम मांझी के मुसहरों के वोट में सेंधमारी करने की है। जो कि अब जीतनराम मांझी परिवार के लिए चिंता बढ़ा सकती है।

रिपोर्ट  - रंजन कुमार

Editor's Picks