Mohammad Imtiaz - पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए जवान को अंतिम विदाई देंगे तेजस्वी, कहा – उनकी शहादत को सलाम

Mohammad Imtiaz - पाकिस्तान से देश की रक्षा करने में शहीद हुए जवान मो. इम्तियाज को अंतिम विदाई देने के लिए तेजस्वी यादव छपरा रवाना हो गए हहैं। इससे पहले पटना में उन्होंने शहीद के शव पर पुष्प चढ़ाया था।

Patna - बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पाकिस्तानी हमले  में शहीद हुए जवान मो.  इम्तियाज के सुपुर्द ए खाक में मिट्टी देने के लिए छपरा रवाना हो गए है। छपरा   रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि ऐसे जवानों  को हम   सैल्यूट करते  हैं। हमें हमें अपनी सेना पर पूरा विश्वास है सेना जो भी करेगी उसके पीछे पूरा देश खड़ा हैउन्होंने कहा कि कई न्यूज़ चैनल ने क्या-क्या खबरें चला दिया उन्होंने लोगों ने भारत सरकार के गाइडलाइन तक को नहीं माना। मेरा तो फिर विनती है कि गाइडलाइन को माने और वही खबरें चलाएं जो बिल्कुल सही हो उन्होंने कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन को सभी लोगों को मानना चाहिए।

औकात में रहे पाकिस्तान

 उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि पाकिस्तान औकात में रहे और आतंकवाद खत्म हो। हमारी सेना ने पहले भी कई एग्जांपल सेट किए हैं और कई बार हमारी सेना ने बड़े-बड़े काम किए हैं इसीलिए निश्चित तौर पर हम लोग पूरी तरह सेना के साथ खड़े हैं।

 तेजस्वी यादव से पूछा गया कि विराट कोहली ने संन्यास ले लिया है उन्होंने कहा नहीं ठीक है उनको लगा तो उन्होंने संन्यास ले लिया उनको आगे की जिंदगी के लिए बहुत-बहुत बधाई और बहुत सारे लोग अभी आएंगे बहुत नए खिलाड़ी आएंगे जो हो सकता है विराट कोहली रोहित शर्मा से भी अच्छा खेलेंगे और आगे जाएंगे

दो   लोगों की बचाई जान

 बख्तियारपुर में दो लोगों को घायल अवस्था में खुद अस्पताल भेजे जाने पर उन्होंने कहा कि मानव धर्म यही कहता है और सभी लोगों को यह करना चाहिए। रोड पर एक्सीडेंट में मौत सबसे ज्यादा होती है और सभी लोग निश्चित तौर पर यह काम करें अगर कोई घायल है तो उन्हें पहले अस्पताल भेजने का काम करें>

Report - ranjan kumar